ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Election 2022: BSP ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, नया नारा भी दिया

कोरोना के मद्देनजर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं से किया कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आव्हान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections 2022) से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने दूसरे चरण के मतदान के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में 51 कैंडिडेट्स के नाम हैं.

मायावती ने चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए नया नारा भी दिया है- 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, BSP को सत्ता में लाना है'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्यकर्ताओं से अपील 

मायावती ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि बीएसपी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंंड में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा,

मुझे पूरा भरोसा है उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में हमारी पार्टी व पंजाब में हमारा गठबंधन जरूर अच्छा रिजल्ट दिखाएगा. हालांकि इस बार ये चुनाव कोरोना प्रकोप में हो रहा है ऐसे में पार्टीं के लोगों से मेरी यही अपील है कि वे मुख्य चुनाव आयोग द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करते हुए अपनी पार्टी के सभी चरणों के उम्मीदवीरों को जरूर जिताएं.
मायावती, बीएसपी प्रमुख

पार्टी का नया नारा 

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बीएसपी सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण की सूची जारी की. मायावती ने कहा कि हम एक नया नारा भी लांच कर रहे हैं जो इस प्रकार से है- "हर पोलिंग बूथ को जिताना है, BSP को सत्ता में लाना है."

उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि कोरोना के मद्देनजर बीएसपी के लोग बीएसपी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए समय समय पर मैं जो गाइडलाइन दे रही हूं, उसका पालन करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×