ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव नतीजे: 4 लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर किसने मारी बाजी?

कर्नाटक,आंध्रप्रदेश, केरल और तमिलनाडु में एक-एक लोकसभा सीटों पर जबकि 11 राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चार राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्र के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही 4 लोकसभा सीटों और 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गये हैं.

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में एक-एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे जबकि देश के 11 राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए.

उपचुनाव के नतीजों पर यह रहा अब तक का अपडेट :

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक

बेलगाम लोकसभा सीट

यहां से सांसद और राज्य रेलवे मंत्री सुरेश अंगड़ी के कोरोना से निधन के बाद इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव हुए थे. बीजेपी की प्रत्याशी सुरेश अंगड़ी की पत्नी अंगड़ी मंगल सुरेश थी, जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोल्ली थे. बीजेपी प्रत्याशी मंगल सुरेश ने कांग्रेस को 5240 वोटों से हरा दिया है.

मास्की विधानसभा सीट

कांग्रेस विधायक प्रतापगौडा पाटिल के बीजेपी में चले जाने के बाद यहां 17 अप्रैल को उपचुनाव हुए. इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार बासनागौड़ा तुरविहाल ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रतापगौड़ा पाटिल को हरा दिया है.

बासवकल्याण विधानसभा सीट

कांग्रेस विधायक नारायण राव के कोविड से निधन के बाद यहां 17 अप्रैल को उपचुनाव हुए.उनकी पत्नी माला नारायणराव कांग्रेस के टिकट पर खड़ी थी लेकिन उनको बीजेपी प्रत्याशी शरणु सलगर ने 20629 वोटों से हरा दिया है.

आंध्र प्रदेश

तिरुपति लोकसभा सीट

यहां से YSR कांग्रेस के सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के सितंबर 2020 में कोरोना से निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए.YSR कांग्रेस की उम्मीदवार मद्दीलागुरु मूरति ने तेलुगु देशम के उम्मीदवार पनबाका लक्ष्मी को 271592 वोटों से हरा दिया है.

केरल

मलप्पुरम लोकसभा सीट

यहां उपचुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के उम्मीदवार अब्दुस्समद समादनी ने CPI(M) के उम्मीदवार वी .पी.सानू को 114615 वोटों से हरा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु

कन्याकुमारी लोकसभा सीट

यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने बीजेपी के उम्मीदवार राधाकृष्णन पी को हरा दिया है.

तेलंगाना

नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र

TRS के विधायक नोमूला नरसिम्हा के दिसंबर में निधन के बाद यहां उप चुनाव हो रहे हैं. TRS के उम्मीदवार नौमूला भगत ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुंदूरु जानारेड्डी को 18872 वोटों से हरा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान

सुजानगढ़ विधानसभा सीट

पूर्व कांग्रेस विधायक और सामाजिक न्याय औरअधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल के ब्रेन स्ट्रोक से मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं .इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज कुमार ने बीजेपी के उम्मीदवार खेमाराम को 35611 वोटों से हरा दिया है.

राजसमन्द विधानसभा सीट

यहां से पूर्व बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के कोरोना से निधन के बाद यहां उप चुनाव हो रहे हैं. इसमें उनकी पत्नी और बीजेपी की प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस के प्रत्याशी तनसुख बोहरा को 5310 वोटों से हरा दिया है.

सहाड़ा विधानसभा सीट

पूर्व कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के पिछले साल कोरोना से निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. इसमें उनकी पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री त्रिवेदी ने बीजेपी के उम्मीदवार डॉ रतनलाल जाट को 42200 वोटों से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिजोरम

सेरछिप विधानसभा सीट

यहां जोरम पीपुल्स मूवमेंट के उम्मीदवार लालदुहोमा ने मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार वानललजोमा को 2950 वोटों से हरा दिया है.

महाराष्ट्र

पंढरपुर विधानसभा सीट

यहां से NCP के विधायक के निधन के बाद एनसीपी ने उनके बेटे भालके भगीरथ भारत को उम्मीदवार खड़ा किया था ,लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार अवताडे समाधान महादेव ने उनको 3733 वोटों से हरा दिया.

नागालैंड

नोकसेन विधानसभा सीट

नोकसेन से अकेले नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के एच चुबा चांग उम्मीदवार थे और वह निर्विरोध चुने गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड

मधुपुर विधानसभा सीट

यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हफीजूल हसन ने बीजेपी के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को 5247 वोटों से हरा दिया है.

गुजरात

मोरवा हडप विधानसभा क्षेत्र

यहां बीजेपी के प्रत्याशी सुथार निमिषाबेन मनहरसिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार कटारा सुरेशभाई छगनभाई को 45649 वोटों से हरा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड

सल्ट विधानसभा सीट

यहां से बीजेपी के उम्मीदवार महेश जीना ने कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती गंगा पंचोली को 4697 वोटों से हरा दिया है.

मध्य प्रदेश

दमोह विधानसभा सीट

यहां कांग्रेस के उम्मीदवार अजय कुमार टंडन ने बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिंह को हरा दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×