छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती जारी है. ताजा परिणाम और रुझानों के हिसाब से कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 16 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.
यह पूरी तरह साफ है कि छत्तीसगढ़ में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी और बीजेपी के हाथ से एक और राज्य फिसल जाएगा.
राज्य के 90 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. साल 2013 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस को 39 सीटों पर, बीएसपी को एक सीट पर जीत मिली थी, जबकि एक सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार की जीत हुई थी.
ये भी पढ़ें:
Election Results | पांच राज्यों का रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ में पार्टी के ऑब्जर्वर
कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ में पार्टी के ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. मध्य प्रदेश में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी एके एंटनी को सौंपी गई है.
चुनाव में हार की जिम्मेदारी मेरी: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार की जिम्मेदारी ले ली है. उन्होंने मीडिया से कहा कि अब उनकी पार्टी प्रदेश में जोरदार तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
कांग्रेस 63, बीजेपी 18 सीटों पर आगे
छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती जारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 63 सीटों पर, जबकि बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य के खाते में 9 सीटें जाती दिख रही हैं.