ADVERTISEMENTREMOVE AD

विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, PM मोदी मंच पर रहे मौजूद

Chhattisgarh CM Swearing in Ceremony: बीजेपी नेता विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ को दस दिन बाद नया मुख्यमंत्री मिल गया. विष्णु देव साय ने बुधवार (13 दिसंबर) को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विष्णु देव साय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

साथ ही अरुण साव और विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये VVIP मेहमान पहुंचे

Chhattisgarh CM Swearing in Ceremony: बीजेपी नेता विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री हैं.

छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सहित कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.

खास बात रही कि मंच पर विष्णुदेव साय के साथ मंच पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल भी दिखे.

बीजेपी ने विष्णु पर जताया भरोसा

छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. सत्ता में पांच वर्ष बाद वापसी कर रही बीजेपी ने विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री साय चार बार सांसद, दो बार विधायक और तीन बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इस बार साय सरगुजा संभाग की कुनकुरी सीट 25,541 वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

साय,राज्य में पार्टी के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेताओं में से एक हैं. वो उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा आदिवासी क्षेत्र से आते हैं, जहां बीजेपी ने सभी 14 सीटों पर जीत हासिल की है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है.

छत्तसीगढ़ के चौथे सीएम विष्णु देव साय

जानकारी के अनुसार, विष्णु देव साय राज्य के चौथे मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बीजेपी नेता रमन सिंह के नाम लगातार 15 साल तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहने का रिकॉर्ड है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×