आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही गठबंधन की खबरों पर संजय सिंह ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि कोई गठबंधन नहीं होगा. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का आरोप है कि कांग्रेस अंदरखाने बीजेपी को फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अव्यवहारिक समझौता करना चाहती थी जो किसी भी हाल में संभव नहीं है. ऐसे में पार्टी अकेले ही दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
जिस पंजाब में आम आदमी पार्टी के 4 सांसद हैं और 20 विधायक हैं, वहां पर कांग्रेस एक भी सीट देने को तैयार नहीं. जिस हरियाणा में कांग्रेस का केवल एक सांसद है वहां पर भी कांग्रेस सीट देने को तैयार नहीं, गोवा में आम आदमी पार्टी ने 6 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किया था वहां पर भी सीट देने को तैयार नहीं. चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी वहां पर भी कांग्रेस समझौते को तैयार नहीं.संजय सिंह, आम आदमी पार्टी
संजय सिंह ने कहा कि इन सबके बावजूद दिल्ली में बिना किसी लोकसभा सीट या विधानसभा सीट कांग्रेस 3 सीटों की मांग कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
पिछले कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी गठबंधन के लिए पूरी तरह से तैयार है और कांग्रेस आनाकानी कर रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस से गठबंधन की इच्छा दिखाई थी. अब संजय सिंह के इस बयान के बाद तकरीबन साफ हो गया है कि कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन नहीं होने जा रहा है.
दिल्ली में अगर पिछले यानी 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने सभी 7 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था. अगर वोट शेयर की बात की जाए तो बीजेपी का वोट शेयर 46.63 प्रतिशत था. वहीं आम आदमी पार्टी का 33.08 प्रतिशत और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 15.2 था.
लेकिन अगर यही चुनाव कांग्रेस और आप साथ मिलकर लड़ती तो वोट शेयर में बीजेपी से भी आगे होती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)