ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले-रघुराम राजन की सलाह से तैयार की मिनिमम इनकम स्कीम

रघुराम राजन ने कहा- कारगर है राहुल गांधी की NYAY स्कीम, लेकिन...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी ने मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम को लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन समेत देश के "बड़े अर्थशास्त्रियों" से सलाह-मशविरा किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न्यूनतम आय योजना यानी ‘न्याय’ के लिए कांग्रेस छह महीने से काम कर रही थी. इसके लिए कांग्रेस ने रघुराम राजन समेत तमाम बड़े अर्थशास्त्रियों से चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि इस योजना में पैसा परिवार की महिला के खाते में जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘छह महीने से चल रहा था ‘न्याय’ पर काम’

राहुल गांधी जयपुर के रामलीला मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने वादा नहीं निभाया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा-

“हमने सोचा कि ये एक अच्छा आइडिया है ... बैंक खातों में 15 लाख रुपये. लेकिन मोदी ने वादा पूरा नहीं किया. हमने इस तरह की स्कीम को वास्तविक बनाने के लिए छह महीने पहले ही अपना काम शुरू कर दिया था.” 

‘न्याय’ के लिए ली गई बड़े अर्थशास्त्रियों से सलाह

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने न्यूनतम आय योजना या ‘न्याय’ पर, "सभी बड़े अर्थशास्त्रियों से सलाह ली, बिना किसी को बताए, बिना कोई भाषण दिए."

राहुल गांधी ने कहा-

हम इस काम में छह महीनों से लगे हुए थे. “हम छह महीने से इसी काम में लगे हुए थे. इसके लिए हमने दुनिया के सभी बड़े अर्थशास्त्रियों से सलाह ली. रघुराम राजन से सलाह ली. पहली बात हमें पता चली कि न्यूनतम आय सीमा होनी चाहिए. हमने कैलकुलेशन की और तय हुआ कि न्यूनतम आय की सीमा 12,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए. 

रघुराम राजन ने कहा- कारगर है राहुल गांधी की NYAY स्कीम, लेकिन शर्तों के साथ

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का मानना है कि कांग्रेस की प्रस्तावित न्यूनतम आय गारंटी योजना सैद्धांतिक तौर पर अच्छी है, लेकिन भारत के वित्तीय हालातों पर ध्यान देने की जरूरत है.

रघुराम राजन ने इस बात पर सहमति जताई कि कांग्रेस की ओर से घोषित NYAY योजना जमीनी स्तर पर विकास को बढ़ावा देगी. लेकिन उन्होंने इस बात पर संशय जताया कि क्या भारतीय अर्थव्यवस्था इस तरह की योजना का भार उठा सकती है.

रघुराम राजन ने कहा कि अगर कांग्रेस इस स्कीम को सही ढंग से लागू करती है तो ये क्रांतिकारी फैसला होगा. लेकिन सवाल ये है कि इसे किस तरह लागू किया जाएगा? उन्होंने कहा, 'इस योजना को किस तरह लागू किया जाएगा, यह मायने रखता है. यह योजना एक ऐड-ऑन की तरह होगी या जो अभी मौजूदा चीजें हैं उसके विकल्प के तौर पर? हम गरीबों तक इस योजना को कैसे लेकर जाएंगे? हमने समय के साथ देखा है कि लोगों को सीधे पैसा देना अकसर उन्हें सशक्त बनाने का एक तरीका है. वे उस पैसे का इस्तेमाल उन सेवाओं के लिए कर सकते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत है. हमें यह समझने की जरूरत है कि ऐसी कौन सी चीजें या योजनाएं (सब्सिडी) हैं, जिन्हें इस प्रक्रिया में प्रतिस्थापित किया जाएगा.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है कांग्रेस की ‘न्यूनतम आय योजना’?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को नई दिल्ली में घोषणा की थी कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो गरीब परिवारों को न्यूनतम आय के रूप में हर साल 72,000 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना से लगभग 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि ये योजना गरीबी पर आखिरी प्रहार होगा.

गांधी ने कहा था कि इस स्कीम का लाभ 12,000 रुपये से कम मासिक आय वाले गरीब वर्ग के 20 फीसदी परिवारों को मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी पर राहुल का तंज, 2014 की जीत को बताया ‘तुक्का’

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वह कांग्रेस मुक्त भारत चाहती है लेकिन कांग्रेस प्यार से लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी.

एक बार तुक्का लग गया 2014 में, वो अलग बात है. लेकिन देश का इतिहास उठाकर देख लो. जो नफरत फैलाता है, वो हारता है और जो प्यार फैलाता है वह जीतता है.

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों को न्यूनतम आय योजना का वादा पूरा करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×