कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना चुनावी अभियान लॉन्च कर दिया है. कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान का स्लोगन 'अब होगा न्याय' रखा है. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने प्रचार के लिए कुछ ट्रक भी तैयार किए हैं. जिनमें देशभर में कांग्रेस के लिए प्रचार किया जाएगा. कांग्रेस ने इस कैंपेन लॉन्च के दौरान कहा कि अब न्याय की पुकार है, कांग्रेस ने सभी को बराबरी का अधिकार दिया.
जावेद अख्तर ने लिखा कैंपेन सॉन्ग
कांग्रेस ने अपना इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसे गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने लिखा है और निखिल आडवाणी ने इसे तैयार किया है. कांग्रेस के इस कैंपेन सॉन्ग में किसानों, गरीबों, नौजवानों का जिक्र किया गया है. इसके अलावा इसमें नाम बदलने की राजनीति का भी जिक्र किया गया है. कांग्रेस ने बताया कि इस गाने को चुनाव आयोग की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद इसे लॉन्च किया गया.
बीजेपी की तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कैंपेनिंग करने के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा, हमारे पास प्रधानमंत्री नहीं प्रचार मंत्री है. वो खुद की पब्लिसिटी में लगे रहते हैं. विदेश यात्राओं में देश का हजारों करोड़ बर्बाद करते हैं. उन्होंने कहा कि जिनका डीएनए ही विभाजन है, उनसे हमारा मुकाबला न करें. हमें सरकार चलाने का अनुभव है. एक बार पहले भी इसी प्रकार की ताकतें सत्ता में आई थीं. इसीलिए अब हमारा नारा है- जन-जन से वादा है सरकार चलाना आता है.
कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन की बड़ी बातें
- गाने के बोल- 'मैं ही तो हिंदुस्तान हूं, अब होगा न्याय'
- गरीबी पे वार- 72 हजार, महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी अस्पताल होंगे बेहतर, एक सरल जीएसटी जैसे नारे
- सरल जीएसटी
- चुनाव प्रचार के लिए ट्रक तैयार, देशभर में करेंगे कांग्रेस का प्रचार
- सरकार ऐसी आए जो दे दे सबको न्याय, मैं ही तो हिंदुस्तान हूं
- हिंदी और अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी तैयार किए गए कांग्रेस के स्लोगन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)