ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मोदी-शाह तोड़ रहे नियम पर चुप है EC’,शिकायत ले SC पहुंची कांग्रेस

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाए पक्षपात करने के आरोप 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. देव ने अपनी याचिका में कोर्ट से अपील की है कि वो चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर जल्द फैसला करने का निर्देश दे. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-शाह के खिलाफ कार्रवाई करने में EC नाकाम: सुष्मिता देव

सुष्मिता देव ने कहा है कि चुनाव आयोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई करने में नाकाम रहा है.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक देव की याचिका में कहा गया है, ‘’यह सबको पता है कि उन्होंने (मोदी-शाह ने) नफरत फैलाने वाले भाषण दिए हैं, अपने राजनीतिक प्रोपेगैंडा के लिए सैन्य बलों का लगातार इस्तेमाल किया है, जबकि इस पर चुनाव आयोग ने रोक लगाई थी.

कांग्रेस ने MCC को बताया था 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट'

कांग्रेस ने पिछले हफ्ते मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) को 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट' बताया था. उस दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था, ''हम हैरान हैं और यह कहने को मजबूर हैं कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट अब 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ड' बन गया है.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ''चुनाव आयोग ने भारत के लोगों को निराश किया है. यह बीजेपी की तरफ काफी हद तक पक्षपाती रहा है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी देखें- चुनाव 2019: घूंघट से निकलकर महिलाओं ने बताए अपने मुद्दे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×