ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों के नाम

यहां देखें पूरी लिस्ट

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार रात को जारी की गई इस लिस्ट में केरल और महाराष्ट्र की 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. लिस्ट में केरल से दो और महाराष्ट्र के सात उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं.

कांग्रेस ने महाराष्ट्र की शिरडी (सुरक्षित सीट) से भाऊसाहेब कांबले को टिकट दिया है. बता दें, कांग्रेस अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के इन सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी की गई लिस्ट में महाराष्ट्र की 7 सीटों के उम्मीदवार का नाम सामने आया है.

मुंबई साउथ सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड, यवतमाल वाशिम से मानिक राव ठाकरे, शिरडी से भाऊसाहेब कांबले, धुले से कुणाल रोहिदास पाटील, नंदुरबार लोकसभा सीट से के सी पदवी, वर्धा से चारुलता टोकस और मुंबई साउथ सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड को उम्मीदवार बनाया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट

वहीं ठीक एक दिन पहले ही कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी.

केरल की इन दो सीटों के लिए हुआ ऐलान

केरल में अलाप्पुझा सीट से कांग्रेस ने शनिमोल उस्मान को और अट्टिंगल सीट से अडूर प्रकाश को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अलाप्पुझा सीट से कांग्रेस के के.सी.वेणुगोपाल अभी सांसद हैं. लेकिन उन्होंने संगठन का काम करने को लेकर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है.

0

अब तक कांग्रेस की लिस्ट

इससे पहले, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की 6 लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली सीट में 15 नाम, दूसरी लिस्ट में 21 सीटें, तीसरी लिस्ट में 18 सीटे, चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने 27 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसके अलावा 5वीं लिस्ट में सबसे ज्यादा 56 और छठी में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी,थरूर का नाम शामिल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×