कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 राज्यों की 55 सीटों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 1 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. सोमवार देर रात को जारी की गई लिस्ट में पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को जंगीपुर से टिकट मिला है. वहीं अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अब तक घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस की पांचवी लिस्ट में 22 आंध्र प्रदेश, 11 पश्चिम बंगाल, 8 तेलंगाना, 6 ओडिशा, 5 असम, 3 उत्तर प्रदेश और एक लक्षद्वीप से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं.
- 01/03
- 02/03
- 03/03
मेरठ में उम्मीदवार का नाम बदला
उत्तर प्रदेश की जिन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया हैं, उनमें गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलंदशहर से बंसी लाल पहाड़िया और मेरठ से डॉ. हरेंद्र अग्रवाल के नाम का ऐलान किया गया है. जबकि इससे पहले कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में मेरठ से ओपी शर्मा को उम्मीदवार बनाया था.
ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों की लिस्ट भी जारी
लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा के भी चुनाव होंगे. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 132 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं.
अब तक कांग्रेस की लिस्ट
इससे पहले, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की चीर लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली सीट में 15 नाम, दूसरी लिस्ट में 21 सीटें, तीसरी लिस्ट में 18 सीटे और चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने 27 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.
मतलब अब तक कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 137 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी,थरूर का नाम शामिल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)