ADVERTISEMENTREMOVE AD

Congress Task Force में प्रियंका गांधी, पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में राहुल का नाम

Congress की भारत जोड़ो यात्रा 02 अक्टूबर से शुरू होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Chief Sonia Gandhi) ने उदयपुर चिंतन शिविर (Udaipur Chintan Shivir) के फैसलों को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार 24 मई को लोकसभा चुनाव की योजना बनाने के लिए राजनीतिक मामलों के ग्रुप, टास्क फोर्स 2024 (Task Force 2024) और भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के लिए एक योजना समूह के लिए पार्टी नेताओं को नामित किया है. भारत जोड़ो यात्रा 02 अक्टूबर से शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन पैनल में आठ-आठ नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक और शशि थरूर जैसे जी-23 नेता शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि टास्क फोर्स 2024 में चुनावी रणनीतिकार सुनील कानूनगोलू का भी नाम है, जिन्हे पार्टी ने शामिल किया है.

मार्च में राज्य चुनावों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस की भारी आलोचना हुई थी.

सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले राजनीतिक मामलों के समूह में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, आजाद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, शर्मा, केसी वेणुगोपाल और जितेंद्र सिंह सदस्य हैं.

लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने वाली टास्क फोर्स 2024 में पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सुरजेवाला और कनुगोलू होंगे.

टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य को संगठन, संचार और मीडिया, आउटरीच, वित्त और चुनाव प्रबंधन देखना होगा। उनके पास नामित टीमें होंगी जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी.

टास्क फोर्स उदयपुर घोषणा और 15 मई को समाप्त हुए कॉन्क्लेव में मुद्दों पर चर्चा करने वाले छह समूहों की रिपोर्ट पर भी कार्रवाई करेगी.

भारत जोड़ो यात्रा के कोर्डिनेशन के लिए केंद्रीय योजना समूह में दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरूर,रवनीत बिट्टू, के जे जॉर्ज, जोथी मणि, प्रद्युत बारदोलोई, जीतू पटवारी और सलीम अहमद सदस्य हैं. टास्क फाॅर्स के सदस्य सभी फ्रंटल संगठनों के बल और प्रमुख पद पर बैठे सदस्यों के रूप में इस समूह का हिस्सा होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×