ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस-AAP गठबंधन: पार्टी ने राहुल पर छोड़ा फैसला, शाम तक ऐलान

दिल्ली में कांग्रेस-AAP गठबंधन पर होगा अंतिम फैसला

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में लोकसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर चल रही सभी अटकलों पर आज विराम लग सकता है. आज दिल्ली में राहुल गांधी की अगुवाई में होने वाली बैठक में गठबंधन को लेकर बातचीत हुई. जिसके बाद अब अंतिम फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया गया है.

कांग्रेस पहले से ही गठबंधन को लेकर दो धड़ों में बंटी हुई है. एक गुट गठबंधन के पक्ष में है, वहीं दूसरा गुट आप के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शीला दीक्षित और चाको भी मौजूद

इस बैठक में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद थे. दोनों ही गठबंधन को लेकर बिल्कुल अलग राय रखते हैं. शीला दीक्षित गठबंधन को लेकर पहले ही साफ इनकार कर चुकी है, दूसरी तरफ पीसी चाको दिल्ली में गठबंधन को जरूरी बता रहे हैं. बताया गया है कि इस बैठक में तीनों कार्यकारी अध्यक्ष भी मौजूद रहे.

केजरीवाल ने किया था इनकार

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कांग्रेस ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत तय होने का दावा करने वाली खबरें कांग्रेस की तरफ से गढ़ी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीसी चाको ने कही थी यह बात

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने गठबंधन को लेकर कहा था, 'जहां तक मुझे पता है कि दिल्ली के सीनियर नेता सोच रहे हैं कि अभी बीजेपी को हराना ही पार्टी की प्राथमिकता है, लेकिन ऐसा करने के लिए हमें आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना होगा और यही पार्टी के ज्यादातर नेता भी सोचते हैं.' इसके अलावा उन्होंने कहा था, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आने वाले कुछ दिनों में फैसला लेंगे. हमारी पार्टी उन सभी पार्टियों का समर्थन ले रही है जो भी बीजेपी के खिलाफ हैं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के नेता भी इसी पॉलिसी को फॉलो करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×