ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कांग्रेस 0 पर आउट,पार्टी में बहस,पूछा-दुकान बंद कर दें

कांग्रेस के कांग्रेस के ने 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की एक बार फिर बड़ी जीत हुई है. आप ने 62 सीटों पर कब्जा किया है तो वहीं बीजेपी दहाईं का आंकड़ा भी छू नहीं सकी, लेकिन इन सबके बीच दशकों दशक तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता नहीं खोल पाई. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'जीरो' पाने वाली कांग्रेस में घमासान शुरू गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीनियर लीडर पी चीदंबरम से लेकर अधिर रंजन चौधरी जिस तरह आम आदमी पार्टी की जीत पर खुश हैं तो वहीं कपिल सिब्बल से लेकर दिल्ली महिला कांग्रेस चीफ शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पार्टी के काम और नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं.

कैसे शुरू हुआ घमासान?

दिल्ली चुनाव को लेकर नतीजे आने के बाद कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा,

“AAP की जीत हुई, धोखा और धमकी की हार हुई. दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, उन्होंने बीजेपी के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है. मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे, उनके लिए मिसाल पेश की है.”

चिदंबरम के इसी ट्वीट पर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने नाराजगी जाहिर की है.पी चिदंबरम के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए शर्मिष्ठा ने पूछा कि क्या कांग्रेस को अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए? शर्मिष्ठा ने कहा,

सर, सम्मान के साथ बस इतना जानना चाहती हूं कि क्या कांग्रेस पार्टी राज्यों में बीजेपी को हराने के लिए क्षेत्रीय दलों को आउटसोर्स कर रही है? अगर नहीं, तो फिर हम अपनी हार पर मंथन करने के बजाय AAP की जीत पर गर्व क्यों कर रहे हैं? और अगर ऐसा है, तो हमें (प्रदेश कांग्रेस कमिटी) को अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए.

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी पर निर्णय लेने में देरी, राज्य स्तर पर रणनीति और एकजुटता की कमी का आरोप लगाया था.

वहीं चुनाव नतीजों से पहले ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आम आदमी पार्टी की जीत का दावा कर दिया था. उन्होंने कहा था, “सभी जानते थे कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी. कांग्रेस की हार से अच्छा संदेश नहीं जाएगा. भारतीय जनता पार्टी और उसके सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ आम आदमी पार्टी की जीत महत्वपूर्ण है.”

अपनी हार से ज्यादा बीजेपी की हार पर चर्चा

इनके अलावा कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने अपनी पार्टी की हार पर मंथन से ज्यादा बीजेपी की हार पर कटाक्ष किया. कपिल सिब्बल ने कहा, "बीजेपी को दिल्ली में ऐसी हार मिली है कि जो करंट EVM का शाहीन बाग तक पहुंचना था वो शाहीन बाग का करंट होम मिनिस्टर तक पहुंच गया. मैं समझता हूं की अगला चुनाव जो दिसंबर में बिहार में होने वाला है वहां भी ऐसा ही करंट होम मिनिस्टर तक पहुंचेगा."

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी पार्टी के सीनियर नेताओं के इस तरह के बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि पार्टी के नेताओं को अपनी हार 3 चीजें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा,

3 चीजें कांग्रेस को आज नहीं करनी चाहिए- 1. अपनी हार को सही ठहराना. 2. बीजेपी की हार में खुशी पाना. 3. खुद को बताएं कि चुनाव में जीत और हार होता रहता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के कांग्रेस के ने 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. साथ ही साल 1993 के बाद कांग्रेस की ये सबसे बड़ी हार है. कांग्रेस का वोट शेयर भी 2015 के मुकाबले 5 फीसदी गिरकर 4.7 फीसदी रह गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×