केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा कि वो शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के पक्ष में हैं या नहीं? इस पर केजरीवाल ने ट्वीट करके जवाब दिया, ‘आपका धर्म है कि उसे तुरंत गिरफ्तार करें.’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये बेहद गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें. आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?"
पहले अमित शाह ने कहा था, “केजरीवाल जी मैं पूछना चाहता हूं, आप भारत माता के टुकड़े करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को जेल में डालने की परमिशन दे रहे हो या नहीं? जरा एक बार दिल्ली की जनता को ये बताइए. “
बता दें, दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में विवादित बयान देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और असम में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इमाम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिला स्थित उसके पैतृक घर पर छापेमारी भी की.
अमित शाह ने कहा- 'चुल्लू भर पानी में डूब मरो'
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों एक-दूसरे को बुरा-भला बोल रहे हैं. सोमवार को अमित शाह ने कहा-
“पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए मोदी जी CAA लेकर आएं तो केजरीवाल बोलते हैं कि बीजेपी को पाकिस्तानियों की चिंता है. शर्म करो केजरीवाल, चुल्लू भर पानी में डूब मरो.”
केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा, "राजनीति करने वाले तो बहुत देखे हैं, मगर इतनी ओछी और नीची राजनीति करने वाला मुख्यमंत्री मैंने अपने जीवन में नहीं देखा. दिल्ली के करोड़ों गरीबों को 5 लाख की योजना से उन्होंने अलग-थलग कर दिया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)