दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब लगभग खत्म हो चुका है. कई सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भारी बहुमत हासिल किया है और सरकार बनाती दिख रही है. लेकिन इसी बीच चुनाव आयोग की तरफ से आम आदमी पार्टी के नाम को लेकर एक सफाई जारी हुई है. जिसमें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी का नाम AAP नहीं, बल्कि AAAP के नाम से चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड है.
क्यों लिखा गया AAAP?
चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव में हिस्सा ले रही पार्टियों की एक लिस्ट जारी की थी. जिसमें सभी पार्टियों के नाम लिखे गए थे. लेकिन इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी को AAAP लिखा गया था. जिस पर कई लोगों ने सवाल उठाए कि चुनाव आयोग ने ये गलती कर दी है या फिर टाइपो मिस्टेक है. लेकिन इसके बाद चुनाव आयोग ने बताया कि ये कोई गलती नहीं बल्कि पार्टी का नाम ही ऐसे रजिस्टर्ड किया गया है. आयोग ने बताया,
ट्रिपल ए लगाना कोई टाइपो नहीं है. पार्टी का नाम 2015 में भी ऐसे ही लिखा गया था. जब आम आदमी पार्टी ने 2013 में चुनाव आयोग में नाम रजिस्टर कराने आई थी तो उससे पहले ही AAP नाम किसी और पार्टी को दे दिया गया था. इसीलिए चुनाव आयोग ने इसे AAAP नाम दिया.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की कुल 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 60 से ऊपर सीटें मिलती दिख रही हैं. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं बीजेपी अपने दावे के उलट महज 7-8 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)