ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP के प्रवक्ता की तरह पेश आ रही दिल्ली पुलिस- AAP नेता संजय सिंह

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले के AAP कनेक्शन को लेकर संजय सिंह ने दिया जवाब

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के चुनावी माहौल के बीच दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है. पुलिस ने उसके फोन से कुछ फोटोज भी जारी की हैं. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी ने अपना रुख साफ किया है. AAP नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये सब बीजेपी और अमित शाह के इशारे पर किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय सिंह ने शाहीन बाग शूटर को लेकर सवाल खड़ा किया कि बीजेपी के लोगों के पास फोटो कहां से आई. उन्होंने आगे कहा,

एक जिम्मेदार पुलिस का अधिकारी एक पार्टी का नाम ले रहा है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे. क्योंकि चुनाव आयोग का नियम है कि बिना उसकी इजाजत के किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया जा सकता है. बीजेपी और अमित शाह के इशारे पर ये सब काम हुआ है.
संजय सिंह, आम आदमी पार्टी सांसद

संजय सिंह ने कहा कि आईएसआई के लिए काम करने वाले की फोटो शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय के साथ देखी गई थी. इसका नाम ध्रुव सक्सेना है. तो क्या शिवराज सिंह और विजयवर्गीय के तार आईएसआई से जुड़े हैं.

बीजेपी के नेताओं की अपराधियों के साथ तस्वीर

प्रकाश जावडेकर की फोटो राम रहीम के साथ है, तो क्या राम रहीम के सारे अपराध उनके साथ जोड़ दिए जाएं? दाती महाराज के साथ भी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शिवराज सिंह के साथ है. बलात्कार के मामले का आरोपी चिन्मयानंद पीएम मोदी और योगी के साथ फोटो खिंचवाता है. तो क्या ये मान लिया जाए कि पीएम उसके अपराध में शामिल थे.

संजय सिंह ने जामिया में गोली चलाने वाले युवक की कुछ फोटो भी दिखाईं. जिसमें एक व्यक्ति जो उस युवक के साथ नजर आ रहा है उसने पीएम मोदी समेत कई नेताओं के साथ फोटो खिंचवाई है. संजय सिंह ने कहा,

“क्राइम ब्रांच ने जामिया फायरिंग पर क्यों नहीं बताया कि इसमें बजरंग दल का हाथ है. वो युवक बजरंग दल से जुड़ा था. हिंदुस्तान में पहली बार हो रहा है कि एक डीसीपी मीडिया के सामने आकर कह रहा है कि आम आदमी पार्टी की संलिप्तता की जांच करेंगे. मैं कहता हूं कि जांच करो, चाहे वो मेरा सगा भाई क्यों न हो.”
संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि दिन में कई लोग पार्टी में शामिल होते हैं. कुलदीप सेंगर तो बीजेपी का विधायक है. जिसकी फोटो योगी जी के साथ है. वो अपराध कर रहे हैं. जिसने अपराध किया है उसे सजा मिलनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×