ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव में नेताओं के ‘बिगड़े बोल’ फिर भी लाखों वोटों से मिली जीत

विवादित बयान के बावजूद चुनाव जीतने में कामयाब रहे ये नेता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव का शोर नतीजों के बाद अब पूरी तरह से थम गया है. कोई जीत की खुशी मना रहा है तो कुछ लोग अपनी हार की समीक्षा करने बैठे हैं. बयानबाजी भी बंद हो चुकी है. लेकिन पिछले दो महीनों में कई नेताओं ने जीतने के लिए जमकर विवादित बयान दिए. विवादित बयान के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें सजा भी दी, लेकिन इस सबके बावजूद ये नेता चुनाव जीतने में कामयाब रहे और अब बतौर सांसद भारत की संसद की शोभा बढाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादों में रही प्रज्ञा ठाकुर

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से मालेगांव बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देकर सभी को चौंका दिया. बीजेपी से उम्मीदवारी मिलने के बाद प्रज्ञा ने जमकर विवादित बयान दिए. उन्होंने मुंबई आतंकी हमले में शहीद कर्नल पुरोहित को श्राप देने वाले बयान से राजनीति की शुरुआत की. जिसके बाद प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बता दिया.

हालांकि इसके बाद माफी भी मांग ली. लेकिन इस सबका लोगों पर या उनके वोटों पर कोई असर नहीं दिखा. प्रज्ञा ने भोपाल लोकसभा सीट पर 3,64,822 वोटों से दिग्विजय सिंह को हराया.

आजम खान के बिगड़े बोल

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान इस चुनाव में भी अपने बिगड़े बोलों के लिए चर्चा में रहे. बीजेपी ने आजम खान के खिलाफ जया प्रदा को रामपुर से टिकट दिया. दोनों में पहले से ही 36 का आंकड़ा रहा है. ऐसे में आजम खान कैसे चुप बैठ सकते थे. उन्होंने जया प्रदा को लेकर खूब बयानबाजी की. जिसके लिए उन पर एफआईआर तक दर्ज की गई. लेकिन इसके बावजूद आजम खान ने रामपुर सीट से 1,09,997 वोटों से जीत दर्ज की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरिराज सिंह भी हुए हिट

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो किसी भी विपक्षी नेता को पाकिस्तान भेजने की सलाह देने से नहीं चूकते. इस लोकसभा चुनाव में भी गिरिराज सिंह फुल फॉर्म में दिखे. उन्होंने चुनाव के बीच कहा था कि, ‘कब्र के लिए तीन गज जमीन चाहने वाले वन्दे मातरम नहीं बोल सकते, उन्हें भारत में रहने का हक नहीं है.’ इसके अलावा भी गिरिराज सिंह ने कई विवादित बयान दिए. लेकिन बेगूसराय की जनता ने उन्हें फिर भी पसंद किया. गिरिराज ने यहां से कन्हैया कुमार को 4,22,217 वोटों से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साक्षी महाराज की बड़ी जीत

बीजेपी नेता साक्षी महाराज को भी लोग उनकी बयानबाजी के लिए ज्यादा जानते हैं. उनके बयान हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस लोकसभा चुनाव में वो ऐसी बयानबाजी से बचते दिखे, लेकिन ममता बनर्जी को लेकर उनका एक बयान खूब चर्चा में रहा. उन्होंने ममता बनर्जी को शूर्पणखा बता दिया था. साक्षी महाराज ने उन्नाव लोकसभा सीट से 4,00,956 वोटों से जीत दर्ज की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×