ADVERTISEMENTREMOVE AD

आचार संहिता उल्लंघन मामले में रेलवे और एविएशन मिनिस्ट्री को नोटिस

EC ने रेलवे और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री पर आदर्श आचार संहिता लागू करने में ढिलाई बरतने के लिए नाराजगी जाहिर की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने रेलवे और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री पर आदर्श आचार संहिता लागू करने में ढिलाई बरतने के लिए नाराजगी जाहिर की है. चुनाव आयोग ने एयर इंडिया और रेलवे  के टिकट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. साथ ही दोनों मंत्रालयों से पूछा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी अब तक बोर्डिंग पास और टिकटों से पीएम मोदी की तस्वीर क्यों नहीं हटाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों हो रहा है चाय के कप पर बवाल?

इससे पहले शताब्दी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय मिलने पर सोशल मीडिया पर कई सवाल पूछे थे. विवाद बढ़ता देख रेलवे ने तुरंत इस तरह के प्रिंटेड कप को हटा दिया था. साथ ही रेलवे ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चीफ सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया.

एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर पीएम मोदी

मदुरई हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर पीएम मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीर लगे होने का भी मामला सामने आया है. कुछ यात्रियों ने इस बोर्डिंग पास को ट्वीट करके चुनाव आयोग को उसमें टैग किया था. एयर इंडिया ने अपने बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर लगाई थी वो वाइब्रेंट गुजरात समिट का विज्ञापन था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के कैंपेन 'चौकीदार चोर है' के जवाब में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन लॉन्च किया था जिसके बाद पार्टी के अधिकांश नेताओं ने पीएम मोदी की तर्ज पर ट्विटर पर अपने नाम के पहले 'मैं भी चौकीदार' लगाया था. लकिन लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद इस तरह का विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. इसी के तहत चुनाव आयोग ने दोनों मंत्रालयों को राजनीतिक प्रचार के लिए नोटिस जारी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×