ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Chunav 2019: एक क्लिक में जानें कहां है आपका पोलिंग बूथ

Lok Sabha Chunav 2019: एक क्लिक में जानें कहां है आपका पोलिंग बूथ

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2019 में 12 मई को छठे फेज की वोटिंग हो रही है. अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है, तो वोट डालना आपका अधिकार और कर्तव्य दोनों है. ऐसे में आपको चुनाव से जुड़ी हर बात की जानकारी होना जरूरी है.

लोकसभा चुनाव के लिए देश में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहा है. बता दें कि 11 अप्रैल को पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी. 19 मई को 7वें चरण के साथ वोटिंग खत्म हो जाएगी. वहीं वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

वोटिंग पूरे देश में भारत चुनाव आयोग द्वारा स्थापित पोलिंग बूथ पर की जाती है. हालांकि वोटर्स सिर्फ उन्हीं पोलिंग बूथ पर वोट डाल सकते हैं, जहां उनका नाम रजिस्टर है. अब अपने पोलिंग बूथ की तलाश में घूमने की बजाय आप ऑनलाइन या एक मैसेज के जरिए भी इसका पता लगा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

How to Find Election Phase 6 Polling Booth Online

  • सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NSVP) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 'Citizen Information' में 'Booth, AC and PC' सर्च करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और उस पर क्लिक करें.
  • इसमें आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, उसे भरें.
  • आपका पूलिंग बूथ और दूसरी जरूरी जानकारी आपके पेज के नीचे दिखेगी.

अपना पोलिंग बूथ, संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र जानने के लिए 'View Details' पर क्लिक कर सकते हैं. पोलिंग बूथ सर्च करने से पहले इस बात का विशेष खयाल रखें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.

How to Check Polling Booth via SMS

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है, तो मैसेज के जरिए अपना पोलिंग बूथ जानना सबसे आसान तरीका है. इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर EPIC टाइप करना है और स्पेस देने के बाद अपना वोटर आईडी नंबर लिखना होगा.

अब इस मैसेज को 51969 या 166 पर भेज दें. कुछ ही मिनटों बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके पोलिंग बूथ का नाम और लोकेशन होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×