ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी सीट पर चुनाव मैदान में मोदी के खिलाफ इस बार ‘स्पेशल 25’

2014 में, मोदी के खिलाफ 41 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इस साल ये संख्या घटकर 25 हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी का उनके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में असल में कोई मुकाबला ही नहीं है. ये ऐसा सच है जिसे उनके घोर आलोचक भी स्वीकार करेंगे. हालांकि, उनके खिलाफ लड़ रहे उम्मीदवारों पर अगर गौर करें तो कुछ खास बातें निकल कर सामने आती हैं.

2014 में, मोदी के खिलाफ 41 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इस साल ये संख्या घटकर 25 हो गई. इसके बावजूद उनके खिलाफ एक 'छोटा भारत' चुनाव लड़ रहा है. ये 'स्पेशल 25' उम्मीदवार आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के हैं और इसमें से हर कोई यहां कुछ न कुछ मुद्दे साबित करने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के खिलाफ लड़ने वाले उम्मीदवारों के मुद्दे

महाराष्ट्र के एक किसान मनोहर आनंद राव पाटील महात्मा गांधी की तरह कपड़े पहनते हैं और अपने गले में उनका फोटोग्राफ लटकाए रखते हैं. वह कहते हैं, "मैं यहां मोदी को हराने नहीं आया हूं. मैं उनका ध्यान किसानों की दुर्दशा और बढ़ते भ्रष्टाचार की ओर दिलाना चाहता हूं."

आंध्र प्रदेश से यहां मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने आए मानव विश्वमानव भी प्रधानमंत्री का ध्यान किसानों की दुर्दशा की ओर खींचना चाहते हैं. उनके किसान पिता का देहांत हो गया है और उनकी मां विशाखापत्तनम में कुली का काम करती हैं.

हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन दिवंगत मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना शाहिद भी मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कहा-

मैं संसद इसलिए जाना चाहती हैं ताकि महिलाओं का मुद्दा उठाया जा सके. मैं जानती हूं कि अकेले मोदी को नहीं हरा सकती लेकिन किसी को इसीलिए घर में नहीं बैठ जाना चाहिए कि वह (मोदी) एक मजबूत उम्मीदवार हैं.

मनीष श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ के रायपुर से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने आए हैं. वह चाहते हैं कि सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों को अपनी संतानों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना अनिवार्य कर दे और सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मुहैया कराए. उनका मानना है कि इससे इन क्षेत्रों को बेहतर बनाने और भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी.

उत्तराखंड के हरिद्वार से आए सुनील कुमार इस सीट से चुनाव लड़ने आए हैं और गंगा के लिए राष्ट्रीय नदी का दर्जा चाहते हैं. उन्होंने कहा-

मोदी की तरह मैं भी ‘गंगा पुत्र’ हूं क्योंकि मैं गंगा किनारे रहता हूं.

लखनऊ के मलीहाबाद से यहां चुनाव लड़ने आए शेख सिराज बाबा ने कहा कि वह गाय को नेशनल एनिमल घोषित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. उनका मुद्दा गायों की सुरक्षा और गोकशी पर रोक लगाना है.

इन उम्मीदवारों के अलावा, कानपुर से एग्रीकल्चर साइंटिस्ट राम शरण राजपूत, वाराणसी के एडवोकेट प्रेम नाथ शर्मा, बरेली से त्रिभुवन शर्मा और लेखक अमरेश मिश्रा चुनाव मैदान में हैं. इनके अलावा कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी से शालिनी यादव भी इस निर्वाचन क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मैदान में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×