ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक, ट्विटर यूजर्स ने EC पर उठाए सवाल

कई ट्विटर यूजर्स ने भी चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो बीजेपी का साथ दे रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग के प्रचार घंटों पहले रोकने के फैसले की ट्विटर पर काफी आलोचना हो रही है. मंगलवार को अमित शाह की रैली में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा हो गई थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने बुधवार को बंगाल में चुनाव प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि चुनाव आयोग ने रोक तुरंत न लगाते हुए गुरुवार रात 10 बजे से लगाई है. इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हो गए हैं. तमाम नेताओं समेत ट्विटर यूजर्स ने चुनाव आयोग पर बीजेपी का साथ देने का आरोप लगाया है. यूजर्स ने पूछा है कि प्रचार पर तत्काल रोक न लगाते हुए बंगाल में पीएम मोदी की रैलियां खत्म होने का इंतजार क्यों किया गया?

चुनाव आयोग की रोक पर CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, 'अगर ये रोक 72 घंटे के लिए है, तो ये कल रात 10 बजे क्यों शुरू हो रही है? क्या इससे पहले पीएम की दो रैलियों को अनुमति देना है?'

गुरुवार, 16 मई को पश्चिम बंगाल के लक्ष्मीकांतपुर और दमदम में नरेंद्र मोदी की दो रैलियां निर्धारित थीं.

अखिलेश यादव ने लिखा कि चुनाव आयोग का ये फैसला लोकतंत्र के आदर्शों के खिलाफ है.

उमर अब्दुल्लाह ने आयोग पर तंज कसते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर काम कर सकती है, लेकिन 23 मई को कुछ मायने नहीं रखेगा, क्योंकि ममता बनर्जी बंगाल में जीतेंगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि वो मोदी के नौकर के अलावा कुछ नहीं है. ‘चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूरे आयोग को इस्तीफा दे देना चाहिए.’

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़ा किया.

14 अप्रैल को कोलकाता में अमित शाह की रैली में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विद्यासागर कॉलेज में घुसकर ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति भी तोड़ दी थी.

ममता बनर्जी ने बताया असंवैधानिक

चुनाव आयोग की रोक के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर बीजेपी और पीएम मोदी का साथ देने का आरोप लगाया.

वो गुरुवार को प्रचार की अनुमति दे रहे हैं क्योंकि मोदी की दो मीटिंग हैं... बंगाल में कोई लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं है. आर्टिकल 324 को बंद करना असंवैधानिक और अनैतिक है.
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी का साथ दे रहा चुनाव आयोग?

कई ट्विटर यूजर्स ने भी चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो बीजेपी का साथ दे रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×