EXIT POLLS के नतीजे सामने आ चुके हैं. सी वोटर, टाइम्स नाउ-वीएमआर और इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया ने एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. वहीं एबीपी-नील्सन के सर्वे में एनडीए बहुमत हासिल करती नहीं दिख रही है.
EXIT POLL के नतीजे सौ फीसदी सही होंगे, ऐसा तो नहीं कह सकते हैं, लेकिन इससे नतीजों का अनुमान जरूर मिल सकता है कि किसकी सरकार बनने जा रही है.
News18-IPSOS Exit Poll | एनडीए को 336 और यूपीए को 82 सीट
न्यूज 18 और IPSOS के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को पूर्व बहुमत मिल सकता है. एग्जिट पोल में एनडीए को 336 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है और यूपीए को 82 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
ABP Exit Poll | एनडीए को 267 और यूपीए को 127 सीटें मिलने का अनुमान
एबीपी एग्जिट पोल के मुताबिक, 542 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 267 सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं यूपीए के पास 127 सीटें आ रही हैं और अन्य को 148 सीटों पर जीत मिल रही है.
एग्जिट पोल्स पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 19 May 2019, 5:06 PM IST