ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Today's Chanakya Exit Poll:BJP का गढ़ बरकरार,कांग्रेस को 20 सीट मुश्किल

Gujarat Chunav 2022 Exit Poll: एग्जिट पोल में BJP को 150 सीट जबकि कांग्रेस को केवल 19 सीटें मिलती दिख रही हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections 2022) के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार, 5 दिसंबर को शाम 5 बजे खत्म हो गया. आज राज्य के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों के 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गए. वोटिंग खत्म होने के साथ गुजरात के लिए एक-एक कर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं जिसमें सूबे की राजनीतिक गलियारों को सरगर्म कर रखा है. आपको हम यहां बताते हैं कि टुडेज चाणक्या (Today's Chanakya Exit Polls 2022) के मुताबिक गुजरात में किसकी सरकार बन रही है? बीजेपी, कांग्रेस और AAP कितनी सीटें जीतती दिख रही है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Election: टुडेज चाणक्या का एग्जिट पोल क्या कहता है?

Gujarat Today's Chanakya Exit Polls की माने तो BJP 150 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस को केवल 19 सीटें मिल रही हैं. वहीं गुजरात में मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती आम आदमी पार्टी को 11 सीटें पर संतोष करना पड़ सकता है. वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 50%, कांग्रेस को 26% और आप को 20% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Gujarat Chunav 2022 Exit Poll: एग्जिट पोल में BJP को 150 सीट जबकि कांग्रेस को केवल 19 सीटें मिलती दिख रही हैं.

यानी Gujarat Today's Chanakya Exit Polls के अनुसार गुजरात में पिछले 27 साल से शासन कर रही बीजेपी एक बार फिर अपना गढ़ आसानी से बचा ले जाएगी और सूबे में पीएम मोदी का चुनावी कैंपेन फिर से काम कर गया है.

Gujarat: 2 चरणों में खूब चढ़ा चुनावी फीवर, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे 

सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में पहले चरण के लिए गुरुवार, 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बंद हो गया. नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में सबसे अधिक 82.71% मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद वलसाड जिले के कपराडा में 79.57 % मतदान हुआ. कच्छ जिले की गांधीधाम सीट पर सबसे कम 47.86 % मतदान हुआ.

दूसरे चरण में शेष 93 सीटों के लिए वोटिंग आज 5 दिसंबर को हुई, जिसमें कुल 833 उम्मीदवार मैदान में थे. अब वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी और तब पता चलेगा कि बीजेपी अपना गढ़ बचा पाई या नहीं.

बता दें 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपेक्षाकृत करीबी लड़ाई में बीजेपी विजयी हुई थी. बीजेपी ने 99 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की और राज्य में डाले गए वैध वोटों का 49.05% हासिल किया. दूसरी तरफ कांग्रेस ने 77 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×