चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में पूरा होगा.
सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के दौरान पूरे देश की नजरें कई हाईप्रोफाइल सीटों पर टिकी रहेंगी.
वाराणसी
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार है. इस सीट का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. खबरों की मानें तो 2019 के चुनाव में भी पीएम मोदी इसी सीट से इलेक्शन लड़ेंगे.
वाराणसी सीट पर मतदान आखिरी चरण में 19 मई को होगा.
अमेठी
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट भी हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. राहुल गांधी साल 2004 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं.
अमेठी लोकसभा सीट के पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे.
रायबरेली
इस सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं.
रायबरेली लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे.
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है. इस सीट का प्रतिनिधित्व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं.
वडोदरा
गुजरात की वडोदरा सीट भी हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के अलावा इस सीट से भी चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीटों पर जीत हासिल करने के बाद उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था.
वडोदरा सीट के लिए वोटिंग तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा.
गांधीनगर
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी कर रहे हैं.
इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.
पीलीभीत
उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कर रही हैं.
सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी कर रहे हैं.
इस सीट के लिए वोटिंग छठे चरण में 12 मई को होगी.
मैनपुरी
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट उन दो सीटों में एक है जहां से साल 2014 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव निर्वाचित हुए थे. इसके बाद उन्होंने मैनपुरी लोकसभा सीट छोड़ दी थी और आजमगढ़ सीट को बरकरार रखा था. मैनपुरी संसदीय सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है.
मैनपुरी संसदीय सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा.
कन्नौज
इस सीट से मुलायम सिंह यादव की बहू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव साल 2014 में सांसद बनी थीं.
कन्नौज में मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगा.
झांसी
उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती कर रही हैं.
इस सीट के लिए मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगा.
कानपुर
उत्तर प्रदेश की कानपुर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी कर रहे हैं.
संसदीय सीट कानपुर में मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगा.
गुना
मध्य प्रदेश की गुना सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं.
इस सीट के लिए मतदान छठे चरण में 12 मई को होगा.
अमृतसर
पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अरुण जेटली ने चुनाव लड़ा था, हालांकि, वह चुनाव हार गए थे. इस सीट पर कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जीत हासिल की थी. बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने ये लोकसभा सीट छोड़ दी थी. उपचुनाव में भी ये सीट कांग्रेस के हिस्से ही आई थी.
अमृतसर लोकसभा सीट के लिए मतदान सातवें चरण में 19 मई को होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)