अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए सोमवार को दूसरे चरण के चुनाव के तहत मात्र 10.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अनंतनाग सीट के लिए सुरक्षा कारणों से तीन चरणों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण का मतदान कुलगाम जिले में सोमवार को देश में चौथे चरण के मतदान के साथ हुआ.
इस चरण में पूरे देश में नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हुआ.
अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में आती हैं 16 विधानसभा सीटें
अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र चार जिलों- अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में फैला हुआ है, जिनके अंतर्गत कुल 16 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. अनंतनाग जिले में मतदान 23 अप्रैल को हुआ था, पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान छह मई को होगा.
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘कुलगाम जिले में सोमवार 10.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. ये अस्थायी आंकड़ा है और अंतिम गणना के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.''
अनंतनाग सीट से महबूबा मुफ्ती हैं उम्मीदवार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 3,44,244 मतदाता मतदान के पात्र थे. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक हुए मतदान में 35,524 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा ,‘‘मतदान शांतिपूर्ण था और किसी तरह की हिंसा की कोई सूचना नहीं है.''
अनंतनाग लोकसभा सीट से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जी ए मीर, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी (नेशनल कान्फ्रेंस) और पूर्व एमएलसी सोफी यूसुफ (बीजेपी) शामिल हैं.
(इनपुटः भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)