झारखंड में ज्यादातर सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अब बीजेपी ने आक्रामक चुनाव प्रचार की तैयारी की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर से चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेंगे. झारखंड में वह डेढ़ दर्जन से अधिक रैलियां करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी रैलियों के कार्यक्रम तय करने में बीजेपी जुटी है. मोदी-शाह के नेतृत्व में जबर्दस्त चुनाव प्रचार के जरिए बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी में है.
अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ रैली
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह की अपने क्षेत्र में रैली कराने के लिए प्रत्याशियों में होड़ है. उन्होंने फिलहाल झारखंड में प्रचार के लिए कुल सात दिन दिए. 21 और 25 नवंबर के अलावा वह दो दिसंबर, पांच दिसंबर, नौ दिसंबर, 14 और 17 दिसंबर को झारखंड में प्रचार करेंगे और रैलियों को संबोधित करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह हर दिन दो-तीन रैलियां कर सकते हैं. इस तरह डेढ़ दर्जन से ज्यादा रैलियों के जरिए वह पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. हालांकि इन तारीखों पर अमित शाह कहां-कहां रैली करेंगे, अभी इसको लेकर राज्य इकाई मंथन कर रही है.
दरअसल पार्टी नेतृत्व चाहता है कि राज्य को जहां अमित शाह की रैलियों से ज्यादा फायदा हो, उन्हीं स्थानों पर उनकी जनसभा हो. इसके अलावा ऐसे स्थान पर रैलियां कराने की तैयारी है, जहां से ज्यादा से ज्यादा सीटें कवर की जा सकें.
5 फेज में होगा 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव
राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव होना है. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी रैलियों की तारीख बीजेपी तय करने में जुटी है. बीजेपी की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव में माहौल बनाने के लिए मोदी और शाह की अधिक से अधिक रैलियां हों.
(IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)