ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने पहली बार बीएसपी को नहीं एसपी को दिया वोट? 

मायावती ने लखनऊ में डाला वोट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के 5वें फेज में 7 राज्‍यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में अपना वोट डाला. मायावती के लिए ये वोटिंग हर बार से काफी अलग है, क्यों मायावती ने पहली बार अपनी पार्टी को वोट नहीं दिया होगा. क्योंकि लखनऊ से बीएसपी नहीं बल्कि एसपी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा चुनाव मैदान में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मायावती ने पहली बार साइकिल को वोट दिया होगा. लखनऊ से बीएसपी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को अपना उम्मीदवार बनाया है.

उपचुनाव में जीत के बाद इसी साल मायावती और अखिलेश ने साथ मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया था. समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर और बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

2014 में क्या थी एसपी-बीएसपी की हालत?

2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 5 सीटें एसपी ने जीती थीं. बाद में 2 सीटों गोरखपुर और फूलपुर पर हुए उपचुनाव में भी एसपी ने जीत दर्ज कर लोकसभा में अपनी सीटों की संख्या 7 कर ली थी. इसके अलावा वह 31 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी.

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का राहुल पर आरोप,अमेठी में करा रहे हैं बूथ कैप्चरिंग

दूसरी तरफ बीएसपी एक भी सीट जीतने में सफल नहीं रही थी, लेकिन वह 34 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में एक भी सीट पर जीत ना दर्ज करने वाली बीएसपी को 7 सीटों वाली एसपी से गठबंधन के तहत ज्यादा सीटें मिलना मायावती के लिए चुनाव से पहले ही जीत की तरह है. बीएसपी का कई चुनावों में प्रदर्शन काफी खराब रहा है, ऐसे में उसके लिए ये आंकड़े संजीवनी की तरह हैं.

ये भी पढ़ें- चुनाव 2019, फेज 5: बिहार के छपरा में तोड़ी गई EVM, आरोपी गिरफ्तार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×