ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की सरकार बनते ही बदलेगा ‘गब्बर सिंह टैक्स’: राहुल गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से जुड़ी हर अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कैंपेनिंग की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात से की है. चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में वर्किंग कमेटी की बैठक की.

अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल स्मृति भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने गांधीनगर में रैली को संबोधित किया और कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:55 PM , 12 Mar

राहुल गांधी ने दिया कार्यकर्ताओं को धन्यवाद

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की मीटिंग और गुजरात में बड़ी रैली के बाद राहुल गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, मैं CWC की मीटिंग और जनसभा को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद देता हूं. मैं गुजरात की जनता के प्यार और स्नेह का आभारी हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:38 PM , 12 Mar

गुजरात में मिलेगा अच्छा परिणाम: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने गुजरात में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां अच्छा परिणाम मिलेगा. इसके अलावा देश में भी कांग्रेस अच्छा परफॉर्म करेगी. राहुल ने कहा कि लोगों में बेरोजगारी को लेकर गुस्सा है. केंद्र सरकार पूरी तरह इसमें फेल हुई है.

4:26 PM , 12 Mar

राहुल गांधी गांधीनगर में रैली को संबोधित कर रहे हैं

  • सालों बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग गुजरात में हुई
  • हमने ये मीटिंग गुजरात में इसलिए की है क्योंकि हिंदुस्तान में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. दोनों आपको गुजरात में मिलेंगी
  • एक तरफ महात्मा गांधी हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी इस देश को बनाने में लगा दिया
  • इस देश को महात्मा गांधी और गुजरात ने बनाया है और आज दूसरी शक्तियां देश को कमजोर करने में लगी हैं
  • इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार जज मीडिया के पास जाकर कहते हैं कि हमें काम करने नहीं दिया जा रहा है
  • आमतौर पर जनता सुप्रीम कोर्ट जाती है, आज देश में सुप्रीम कोर्ट के जज जनता से न्याय मांगते हैं
  • हिंदुस्तान की संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है, लोगों को बांटा जा रहा है
  • बेरोजगारी जैसे सच्चे मुद्दों की बात सरकार नहीं करती है
  • अरुण जेटली जी कहते हैं कि किसानों का कर्जामाफ करना हमारी प्राथमिकता नहीं है
  • गुजरात के छोटे दुकानदारों को मोदी जी ने बेरोजगार किया
  • कहा था कि एक टैक्स होगा, सिंपल टैक्स होगा. आज तक छोटे व्यापारियों को जीएसटी समझ नहीं आया
  • 2019 में कांग्रेस की सरकार बनते ही जीएसटी को करेंगे रिफॉर्म
  • पिछले पांच सालों में किसानों का बोनस छीना गया उनकी मदद नहीं की गई
  • अनिल अंबानी को फ्रांस में डेलीगेशन के साथ ले गए और फ्रांस के राष्ट्रपति को कहा कि अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट मिलना चाहिए
  • राफेल की जांच के डर से सीबीआई अधिकारी को रात के डेढ बजे मोदी जी निकाल देते हैं. कुछ ही घंटों में दूसरी बार सीबीआई डायरेक्टर को निकाल दिया
  • पुलवामा में हमला हुआ, मसूद अजहर ने हमला करवाया. लेकिन इस मसूद अजहर को पाकिस्तान किसने भेजा? स्पेशल हवाई जहाज में बैठाकर उसे कांधार भेजा गया
  • जिस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, उसी दिन मोदी जी ने अपने साथी को कई एयरपोर्ट दे दिए
4:17 PM , 12 Mar

प्रियंका गांधी रैली को संबोधित कर रही हैं, उनके भाषण की खास बातें

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से जुड़ी हर अपडेट

सक्रिय राजनीति में आने के बाद ये प्रियंका गांधी की पहली रैली है. प्रियंका ने कहा कि ये चुनाव आजादी की लड़ाई से कम नहीं है.

  • ये देश प्रेम सद्भावना और आपसी प्यार के आधार पर बना है, आज जो कुछ देश में हो रहा है उससे दुख होता है
  • इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरूक बनें, आपकी जागरूकता एक हथियार है
  • वोट ऐसा हथियार है जो आपको मजबूत बनाएगा, किसी को चोट नहीं पहुंचाएगा
  • फिजूल के मुद्दे नहीं उठने चाहिए, आपके लिए क्या महत्पूर्ण है ये जरूरी है.
  • आप इस बार सोच समझकर फैसला लें, जो आपके सामने बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उनसे पूछिए कि रोजगार कहां है?
  • उनसे पूछिए कि जो 15 लाख रुपये खाते में आने थे वो कहां गए?
  • आने वाले दो महीनों में आपके सामने तमाम मुद्दे उछाले जाएंगे. आपकी जागरुकता जरूरी है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 12 Mar 2019, 8:11 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×