ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मेंद्र ने बेटे के लिए मांगी मदद, लेकिन सनी को भी दी एक नसीहत

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को सनी देओल अपना नामांकन भरा, इससे पहले उनके पिता धर्मेंद्र ने अपने बेटे के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखा है. जिसमें वो अपने बेटे को अपनी शुभकामनओं के साथ-साथ नसीहत भी दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मेंद्र ने बेटे सनी देओल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है-

राजनीति मुकद्दर में थी, हम चले आए. अब बहुत सारे मेरे भाई भली-बुरी बातें कहेंगे, उन सबकी बातें सिर माथे पर. एक बात मैं दावे से कह देना चाहता हूं, जो काम बीकानेर में 50 साल में नहीं हुए थे, मैंने 5 साल में करवा दिया था. 

धर्मेंद्र ने सोमवार सुबह एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा है- राजनीति इतनी घिनौनी हो चुकी है.

वहीं एक ट्टीट में धर्मेंद्र गुरदासपुर के लोगों से अपने बेटे सनी देओल को वोट करने की अपील कर रहे हैं.

सोमवार को गुरदासपुर में नामांकन भरने से पहले सनी देओल ने गोल्डन टैंपल में मत्था भी टेका. सनी के साथ उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी मौजूद थे.

सनी देओल ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन किया है, इससे पहले उनके पिता धर्मेंद्र भी बीजेपी के टिकस पर बीकानेर से चुनाव लड़ चुके हैं. धर्मेंद्र ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की बीकानेर सीट से चुनाव लड़ा और जीता था.

ये भी पढ़ें- चुनाव 2019: गुरदासपुर में ‘घायल’ हो सकते हैं सनी देओल,जानिए 5 कारण

धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी भी मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं. हेमा मालिनी साल 2003 से 2009 तक राज्यसभा की सांसद रहीं हैं और 2014 में मथुरा से लोकसभा सांसद चुनकर आईं थी.

विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद अक्टूबर 2017 में ये सीट कांग्रेस के सुनील कुमार जाखड़ के पास चली गई. अब बीजेपी इस सीट को कांग्रेस से छीनने के लिए फिर से फिल्म स्टार का कार्ड आजमा रही है. कांग्रेस के जाखड़, आप के पीटर मसीह और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस के लाल चंद कटरूचक के मुकाबले बीजेपी की टिकट पर सनी देओल उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें- ‘पापा अटल के साथ-मैं मोदी के साथ’, BJP में आने पर बोले सनी देओल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×