ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

चुनाव 2019ः चुनाव आयोग ने कहा, त्योहारों के दिन नहीं है मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के ऐलान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा

Updated
चुनाव
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान हो चुका है. लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में पूरा होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

चुनाव का ऐलान होने के बाद सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दलों ने इसे 'लोकतंत्र का महापर्व' बताते हुए निर्वाचन आयोग के सात चरणों में मतदान कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने केंद्र में अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

5:08 PM , 11 Mar

दिग्विजय सिंह बोले, कांग्रेस को मिलेगा अच्छा परिणाम

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी को अच्छा परिणाम मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने वादे पूरे नहीं किए. इसीलिए तय है कि वह अगले प्रधानमंत्री नहीं होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:16 PM , 11 Mar

रमजान को लेकर चुनाव आयोग का रिएक्शन

रमजान के दौरान मतदान पर चुनाव आयोग ने रिएक्शन दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि शुक्रवार और त्योहारों के दिन मतदान नहीं है. आयोग ने कहा है कि पूरे महीने को नहीं छोड़ा जा सकता था. इससे पहले रमजान के दौरान मतदान को लेकर कई राजनीतिक रिएक्शन सामने आ रहे थे.

0
2:35 PM , 11 Mar

पवार के माढा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने पर संशय

एनसीपी चीफ शरद पवार लोकसभा चुनाव 2019 लड़ेगें या नहीं, इस पर आज शाम तक फैसला हो जाएगा. पहले कहा जा रहा था कि शरद पवार महाराष्ट्र की माढ़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन सूत्रों का कहना है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार माढा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने के इच्छुक नहीं हैं.

1:50 PM , 11 Mar

ओवैसी ने कहा, मैं मुस्लिम होने के नाते रमजान में चुनाव का समर्थन करता हूं

रमजान के दौरान चुनाव के सवाल पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'यह पूरा विवाद ही बेकार का है. जो लोग ऐसा कह रहे हैं मैं उन सभी राजनीतिक दलों से ईमानदारी से अपील करूंगा कि कृपा करके मुस्लिम समुदाय और रमजान का इस्तेमाल अपने फायदों के लिए न करें.'

ओवैसी ने कहा, 'मुसलमान निश्चित रूप से रमजान में रोजे रखेंगे, वे बाहर जाते हैं और सामान्य जीवन जीते हैं, वे दफ्तर जाते हैं, यहां तक

कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी रोजे रखेंगे. मेरा मानना है कि रमजान के महीने में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Mar 2019, 8:30 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×