लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार पर 3 दिन की रोक लगाई
चुनाव आयोग ने भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार पर 3 दिन की रोक लगा दी है. प्रज्ञा के बाबरी मस्जिद पर दिए गए विवादित बयान को आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मायावती,अखिलेश का कंट्रोलर मोदी जी के पास: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाराबंकी में कहा कि मायावती और अखिलेश यादव का कंट्रोलर मोदी जी के हाथ में है. राहुल ने कहा कि मोदी जी एसपी, बीएसपी पर दबाव डाल सकते हैं, मुझ पर नहीं.
तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने को लेकर केजरीवाल का पीएम मोदी पर तंज
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. केजरीवाल ने तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इतिहास में ऐसे कम मौके होंगे, जब उस देश का जवान अपने पीएम को चुनौती देने को मजबूर हो. पर इतिहास में ये पहला मौका है, कि एक पीएम, एक जवान से इस कदर डर जाए कि उसका मुकाबला करने की बजाय तकनीकि गलतियां निकालकर नामांकन रद्द करा दे. मोदीजी, आप तो बहुत कमजोर निकले, देश का जवान जीत गया.’