लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
अमित शाह को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग की क्लीनचिट
चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आचार संहित उल्लंघन मामले में क्लीनचिट दी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
राहुल की अमेठी वालों से अपील, कहा-दोबारा जिताएं
कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने अमेठी के मतदाताओं को चिट्ठी लिख कर उन्हें दोबारा जिताने की अपील की है. वोटरों से भावुक अपील करते हुए उन्होंने लिखा है कि उनकी सीट पर विकास के काम में बीजेपी सरकार ने अड़ंगा लगाया. अपने 'अमेठी परिवार' के नाम लिखे पत्र में राहुल ने कहा है कि उन्हें मैदान में तन कर खड़े होने की ताकत यहां के लोगों से मिलता है.
कांग्रेस ने कभी सेना की बहादुरी का श्रेय नहीं लिया
सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल ने यूपीए सरकार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बीजेपी की टिप्पणी का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाहती है. कांग्रेस ने न तो सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लिया और न ही बांग्लादेश युद्ध में जीत का. बहादुरी का श्रेय तो सेना को मिलना चाहिए.
मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला, कहा- भारत अब स्नैक चार्मर का देश नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमले करते हुए कहा कि वे ये भूल रहे हैं कि भारत अब स्नैक से आगे बढ़ कर माउस थाम कर आगे बढ़ रहा है. अब वो स्नैक चार्मर नहीं है, माउस-चार्मर है. अब वो कंप्यूटर का माउस चलाता है. पिछले दिनों प्रियंका गांधी ने रायबरेली में संपेरों से मुलाकात की थी. मोदी ने इसी पर तंज किया.