लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
रमजान में वोटिंग का टाइम बदलने से चुनाव आयोग का इंकार
चुनाव आयोग ने रमजान के दिनों में वोटिंग की टाइमिंग को 7 बजे की जगह 4:30 या 5 बजे करने वाली एक याचिका खारिज कर दी है. चुनाव आयोग ने कहा है लोकसभा चुनाव के पांचवें, छठें और सातवें चरण के मतदान के लिए समय बदलना मुमकिन नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कांग्रेस नेता शकील अहमद को पार्टी ने किया बर्खास्त
कांग्रेस के सीनियर नेता शकील अहमद को पार्टी ने मधुबनी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. शकील अहमद के साथ पार्टी ने मधुबनी के बेनीपट्टी से विधायक भावना झा को भी पार्टी से सस्पेंड किया है. दोनों को ही कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सस्पेंड किया है.
1977 के बाद पहली बार मौजूदा सरकार को दोबारा चुनने का चुनाव: नरेंद्र मोदी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1977 के बाद ये पहली बार है जब मौजूदा सरकार को दोबारा चुनने के लिए वोटिंग हो रही है.