लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
चुनाव का हर रोज का डोज यहां मिलेगा-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
तमिलनाडु के सीएम का बयान- करुणानिधि के मौत की होगी जांच
तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी ने कहा है कि डीएमके के प्रमुख रहे करुणानिधि के मौत की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा है
मुझे डीएमके के वरिष्ठ नेताओं से ये जानकारी मिली है कि करुणानिधि 2 साल से बोलने में असमर्थ थे. अगर उन्हें अच्छा इलाज दिया जाता तो एम के स्टालिक कभी डीएमके के अध्यक्ष नहीं बन पाते. ऐसे में स्टालिन ने अपने पिता को घर में बंदी की तरह रखा.
कांग्रेस के BJP मेनिफेस्टो पर दिए बयान पर बोली निर्मला सीतारमण
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी का मेनिफेस्टो पढ़े बिना ही उस पर बयान दिया है. सीतारमण बोली जितनी जल्दी कांग्रेस का बयान आया उससे साफ पता चलता है कि उन्होंने बीजेपी के 75 में से 1 संकल्प भी नहीं पढ़ा.
घोषणापत्र से लोगों को बरगलाना चाहती है बीजेपी: मायावती
बीएसपी ने बयान जारी करते हुए बीजेपी के घोषणापत्र पर हमला बोला है. बीएसपी ने कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर अपने घोषणापत्र में लुभावने वादें किए हैं और पार्टी लोगों को बरगलाना चाहती है. बीजेपी को घोषणापत्र की जगह पिछले चुनावी वादों की कार्रवाई रिपोर्ट पेश करनी चाहिए थी.
ममता बनर्जी बोलीं, पीएम ने पश्चिम बंगाल के लिए एक पैसा नहीं दिया
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कूच बिहार में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, क्या पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए एक पैसा भी दिया है? जो आदमी इतने बड़े दावे करता है उसे ये देखना चाहिए कि उसने बंगाल के लिए क्या योगदान दिया. पिछले पांच सालों से वो विदेश यात्रा में व्यस्त थे और अब उन्हें यहां आने की जरूरत महसूस हुई.