लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
हर रोज का चुनावी डोज आपको इस वीडियो में मिलेगा
गोवा से पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नामदार पूछने गए थे हालचाल और बाहर निकलते ही ऐसा झूठ बोला कोई कल्पना नहीं कर सकता है. मनोहर जी जो मौत से मुकाबला कर रहे थे, ऐसी परिस्थिति में, ये झूठ बोलने वालों को सफाई देने के लिए उनको निकलना पड़ा.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ओडिशाः भुवनेश्वर सीट से उम्मीदवार पूर्व आईएएस अपराजिता सारंगी के पक्ष में धर्मेंद्र प्रधान का रोडशो
अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
गुजरात में कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की पुष्टी खुद अल्पेश ठाकोर ने की है.
बता दें कि कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के संगठन गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने कांग्रेस से अपने संबंधों पर अंतिम फैसला करने का निर्णय किया था और विधायक अल्पेश ठाकोर से पार्टी से इस्तीफा देने और 24 घंटे के भीतर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा था.
बीते कई दिनों से ऐसी अटकलें थी कि ठाकोर कांग्रेस छोड़ सकते हैं क्योंकि वह स्थानीय पार्टी नेतृत्व से नाखुश हैं.