लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के हर अपडेट:
राज ठाकरे का बीजेपी पर हमला
राज ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर मुकेश अंबानी, कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के लिए प्रचार कर रहे हैं तो साफ ही बीजेपी इस बार चुनाव हार रही है. हाल ही में मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें मुकेश अंबानी उनके लिए समर्थन मांगते नजर आए थे.
PM मोदी वाराणसी में 26 अप्रैल को करेंगे नामांकन दाखिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वो 25 अप्रैल को रोड शो भी करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी. पीएम मोदी के नामांकन में सुखबीर सिंह बादल, उद्धव ठाकरे और एनडीए के बाकी नेता मौजूद रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)