ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू 

आज दिनभर की चुनाव से जुड़ी हर खबर

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.

पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. इसी क्रम में आज कई बड़े दिग्गज अपना नामांकन भरेंगे. हेमा मालिनी, नितिन गडगकरी, वीके सिंह सहित कई लोगों के लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होना है.

लोकसभा चुनाव 2019 की हर अपडेट LIVE -

8:26 PM , 25 Mar

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू

बीजेपी के दिल्ली कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी कई सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा होनी है. अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक आज की इस बैठक के बाद भी कुछ रोचक नामों के साथ बीजेपी की नई उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:37 PM , 25 Mar

इंदिरा ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया, कुछ किया नहीं: अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी के 'न्यूनतम आय' पर पलटवार करते हुए इसके लिए इंदिरा गांधी को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया है, लेकिन उसके सुधार के लिए कोई उपाय नहीं किया.

6:32 PM , 25 Mar

पीएम मोदी बायोपिक, मॉडल कोड का उल्लंघन: कपिल सिब्बल

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक फिल्म के रिलीज को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. उनका कहना है कि यह फिल्म चुनाव आचार संहिता का सीधा सीधा उल्लंघन है. कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य चुनाव आयुक्त से मिल कर इस मामले को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई.

6:16 PM , 25 Mar

राहुल के न्यूनतम आय योजना पर रविशंकर का हमला

बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गाँधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की दस साल सरकार रही तो उन्होंने गरीबों के लिए क्या किया है? कांग्रेस अध्यक्ष सभा चुनाव से पहले अपना मास्टरस्ट्रोक खेला है. उन्होंने 'न्यूनतम आय' स्कीम को लेकर नयी बहस शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Mar 2019, 7:24 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×