लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
कांग्रेस ने मिनिमम गारंटी स्कीम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इससे किसी भी योजना पर असर नहीं पड़ेगा. कोई भी सब्सिडी नहीं काटी जाएगी. इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस ने अपने कुछ स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी की है.
क्विंट का हर रोज का पॉलिटिकल डोज यहां देखिए
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से AAP की श्वेता शर्मा का नामांकन रद्द
आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी एवं गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से एकमात्र महिला उम्मीदवार श्वेता शर्मा समेत कुल आठ प्रत्याशियों का नामांकन मंगलवार को नामांकन रद्द कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
रामपुर से टिकट मिलने पर जया प्रदा ने शाह-मोदी का जताया आभार
रामपुर सीट से टिकट मिलने पर जयाप्रदा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का आभार जताया है. जया प्रदा ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मैं अमित शाह जी और मोदी जी का आभार जताती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुधे ये सीट दी. रामपुर ने मुझे हमेशा प्यार दिया है, मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपने घर लौट रही हूं.'