लोकसभा चुनाव के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. अलग-अलग पार्टियों के नेता अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस बीच नेताओं का एक-दूसरे पर वार-पलटवार भी जारी है. ऐसे में देश की राजनीति से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां पढ़िए.
दूसरे चरण की वोटिंग के बाद चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
साध्वी प्रज्ञा को टिकट के खिलाफ कोर्ट गया पीड़ित परिवार
साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट मिलने के खिलाफ मालेगांव ब्लास्ट पीड़ित का परिवार कोर्ट पहुंच गया है. परिवार की तरफ से दायर याचिका में साध्वी प्रज्ञा की तबियत का जिक्र किया गया है क्योंकि यही वजह साध्वी की बेल अपील में दी गई थी.
गठबंधन उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने लखनऊ संसदीय सीट से भरा नामांकन
समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने लखनऊ संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पति शत्रुघ्न सिन्हा और कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.