एसपी-बीएसपी भले ही साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हों, लेकिन एसपी नेता रामगोपाल यादव से जब मायावती के पीएम उम्मीदवारी पर सवाल पूछा गया तो वो नाराज हो गए. दरअसल रामगोपाल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोट डालने पहुंचे, तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछ लिया कि क्या आप मायावती को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं?
पत्रकार के इस सवाल से रामगोपाल यादव भड़क गए और उन्होंने कहा-
मुझे मूर्ख समझ रखा है क्या, कोई मूर्ख ही इस सवाल का जवाब देगा. मैं इस सवाल का जवाब 23 मई को शाम 5 बजे दूंगा
मायावती और अखिलेश यादव एक साथ चुनाव तो लड़ रहे हैं, लेकिन लीडरशीप को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. चुनाव के बाद अगर नतीजे उनके पक्ष में आते हैं, तो क्या होगा इस पर कोई फिलहाल बात नहीं करता है. हालांकि मायावती खुद सालों की दुश्मनी भुलाकर मैनपुरी में मुलायम सिंह के लिए वोट मांगने गई थीं.
मैनपुरी रैली पर पूरे देश के लोगों की नजर थी कि आखिर जब 24 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह एक साथ मंच पर आएंगे तो वे क्या बोलेंगे. लेकिन, जब मायावती और मुलायम सिंह यादव मंच पर आए तो मुलायम ने बीएसपी सुप्रीमो की जमकर तारीफ की और मायावती ने मुलायम को पिछड़ों का सबसे बड़ा नेता बताया.
ये भी पढ़ें- 24 साल बाद एक मंच पर आए माया- मुलायम तो एक-दूसरे के लिए क्या कहा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)