मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.
बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सभी 230 सीटों के परिणाम आ गए थे. इनमें से कांग्रेस के खाते में 114 और बीजेपी के खाते में 109 सीटें गई हैं. इसके अलावा मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिली हैं और अखिलेश यादव नीत समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है. चार निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव में जीत हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें-
Election Results | पांच राज्यों का रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Madhya Pradesh | अब तक 230 सीटों के नतीजे घोषित, कांग्रेस ने 114 सीटें जीती
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती हो चुकी है. कांग्रेस ने 114 सीटें जीते हैं, जबकि बीजेपी ने 109. कांग्रेस को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 सीट हसिल हुई है. वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
कांग्रेस ने राज्यपाल के सामने प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कांग्रेस ने रात में ही राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है.
एंटनी बने मध्य प्रदेश में पार्टी के ऑब्जर्वर
कांग्रेस के सीनियर लीडर एके एंटनी मध्य प्रदेश में पार्टी के ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी गई है.