स्नैपशॉट
- मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग समाप्त
- चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में 65.5% वोटिंग
कुल 2907 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, इनमें 1102 निर्दलीय उम्मीदवार - प्रदेश में कुल 5,04,95,251 मतदाता हैं. इनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं और 1,389 थर्ड जेंडर के मतदाता
- वोटिंग के लिए प्रदेश में कुल 65,341 पोलिंग बूथ बनाए गए
राजगढ़ में सबसे ज्यादा 83 फीसदी और भिंड में सबसे कम 63 फीसदी वोटिंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रदेश में 74.61 प्रतिशत मतदान
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग की प्रक्रिया शाम 6 बजे समाप्त होनी थी, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी मतदाताओं की कतार लगी है.
अब चुनाव के नतीजों की ओर सबकी निगाहें टिक गई हैं. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होनी है.
कमलनाथ के हाथ पर बवाल
कमलनाथ के वोट देकर बाहर आने के बाद हाथ दिखाने पर अब बवाल खड़ा हो रहा है. विपक्षी इसे प्रचार का एक तरीका मान रहे हैं. इस पर कमलनाथ की सफाई भी आ चुकी है, उन्होंने कहा मुझसे पूछा गया कि किसे वोट दिया तो मैंने अपना हाथ दिखाया. हाथ नहीं दिखाता तो क्या कमल दिखाता ?
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 27 Nov 2018, 4:58 PM IST