ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोट की रक्षा के लिए हथियार उठाना पड़े तो उठाइए: उपेंद्र कुशवाहा 

EVM पर बवाल बढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले विपक्षी पार्टियों में जबरदस्त असुरक्षा का भाव है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

EVM पर बवाल बढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले विपक्षी पार्टियों में जबरदस्त असुरक्षा का भाव है. ऐसे में अब बिहार गठबंधन के उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि सत्ताधारी पार्टी किसी भी तरह से चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है. लेकिन वोट की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.

वोट की रक्षा के लिए जरूरत पड़े तो हथियार भी उठाना हो तो उठाइए. आज जो रिजल्ट लूटने की कोशिश हो रही है तो इसको रोकने के लिए हथियार भी उठाना हो तो उठाना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलएसपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की साजिश

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने की साजिश रच रही है, EVM में गड़बड़ी की खबरें इसी का उदाहरण हैं. कुशवाहा ने कहा कि ऐसी गड़बड़ियों के खिलाफ जनता में आक्रोश है और उसके कारण अगर कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार कौन होंगे?

चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की खबरों को लेकर जनता में आक्रोश है, मैं चेतावनी देना चाह रहा हूं प्रशासन और सरकार से, कि ऐसी स्थिति न बनने दें. 
उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलएसपी

EVM पर RJD ने किया था बड़ा दावा

इससे पहले सोमवार को महागठबंधन पार्टनर आरजेडी ने चौंकाने वाला दावा किया. आरजेडी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें एक मिनी ट्रक में ईवीएम लदी नजर आ रहीं हैं. आरजेडी का दावा है कि ईवीएम से लदा मिनी ट्रक सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास घूम रही थी, जो शायद स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने की फिराक में थी.

आरजेडी ने जताई ईवीएम के जरिए गड़बड़ी की आशंका

आरजेडी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया था, ‘अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रॉन्ग रूम के आस-पास मंडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने की फिराक में थी उसे आरजेडी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा. साथ मे सदर BDO भी थे, जिनके पास कोई जबाब नही है. सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल?’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×