ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेनका ने मुस्लिमों से कहा,वोट नहीं देंगे तो नहीं करूंगी आपका काम

मेनका गांधी ने पीलीभीत में मुस्लिम वोटरों से कहा, हमें वोट नहीं दोगे तो आपका काम नहीं होगा 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यूपी के सुल्तानपुर में अपनी एक चुनावी सभा में साफ-साफ कह दिया कि अगर मुसलमान उन्हें वोट नहीं देंगे तो वह उनका काम नहीं करेंगी. बीजेपी की सीनियर लीडर मेनका ने कहा कि वह ये चुनाव जीत चुकी हैं. वह मुसलमानों के वोट के बगैर भी जीत रही हैं. लेकिन कल अगर मुसलमान काम के लिए आएंगे तो सोचिए मेरा रिएक्शन क्या होगा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरे में रिकार्ड मेनका के भाषण में कहा जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को उन्हें ही वोट देना चाहिए क्योंकि दुख-तकलीफ में वही उनकी मदद करती हैं. वह कह रही हैं, ' मुसलमान वोटिंग के समय मेरा ध्यान रखें. अगर ऐसा नहीं होता तो जीतने पर मैं उनकी जरूरतें पूरी नहीं कर पाऊंगी'

NAZI GERMANY REPEATS IN HINDU RASHTRA ---- Former Union Minister of India, Ms. Maneka Gandhi threatens Muslim men, women...

Posted by Ameen Ahmed on Thursday, April 11, 2019

मेनका ने पूछा,मेरे लिए काम करना चाहते हैं या नहीं?

पीलीभीत से सांसद मेनका इस बार सुल्तानपुर से लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं. अब मुसलमानों को तय करना है कि वह मेरे साथ रहना चाहते हैं कि नहीं. मेरे लिए काम करना चाहते हैं या नहीं.

वोट के लिए सुल्तान के मुसलमानों पर दबाव डालने का मेनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि द क्विंट इस वीडियो की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता. यह वीडियो स्थानीय स्रोतों से हासिल हुआ है और क्विंट इसकी सचाई का पता नहीं कर सका है. हालांकि एक लोकल चैनल पर भी मेनका का यह भाषण दिखाया गया है. एक इंडिपेंडेंट यू ट्यूब व्लॉगर ने 11 अप्रैल को मेनका के इस बयान को ट्वीटर पर शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में मेनका साफ तौर पर कह रही हैं

मैं आपके बगैर भी जीत जाऊंगी.... लेकिन आपको मेरी जरूरत होगी. जब नतीजे आएंगे और मैं देखूंगी कि इस बूथ से सिर्फ 50 से 100 वोट मिले हैं तो मुझे तकलीफ होगी. तो यह आप पर है कि आप मेरे साथ देते हैं या नहीं 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आचारसंहिता का उल्लंघन

चुनाव आयोग की ओर से लागू आदर्श आचारसंहिता में साफ कहा गया है कि वोट मांगते समय जाति और समुदाय के आधार पर भावनात्मक अपील नहीं की जानी चाहिए. इस वीडियो को देखकर पहली नजर में तो यही लगता है कि मेनका ने आचारसंहिता का उल्लंघन किया है. अब यह चुनाव आयोग पर है कि वह इसका संज्ञान लेता है या नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×