बीएसपी प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी पर एक बार फिर बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जबरदस्ती पिछड़ी जाति के बने हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर पिछड़ों को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया.
मायावती ने आरएसएस का जिक्र करते हुए मोदी के पीएम बनने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा-
पीएम मोदी अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नहीं देख रहा है?
क्या पीएम मोदी ने झेला है जातिवाद का दंश
मायावती ने पीएम मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने गठबंधन पर जातिवादी होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है. जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं.'
हम पर आरोप लगाने की बजाय गुजरात में झांकें मोदी
मायावती ने पीएम मोदी को एक और सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि वो गठबंधन पर आरोप लगाने की बजाय गुजरात में जाकर देखें. मायावती ने कहा, पीएम मोदी को गुजरात में झांकना चाहिए. मुझे पता चला है कि वहां दलितों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार नहीं मिला है. वहां एक दलित युवक को अपनी शादी में घोड़े पर नहीं चढ़ने दिया गया. गुजरात में दलितों पर जुल्म किए जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं की तरफ से जिस तरह के बयान दिए जा रहे हैं, उनसे जाहिर होता है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव हार रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में नहीं आ रही है और मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)