ADVERTISEMENT

MCD Elections Voting: सुबह 4 बजे से मेट्रो शुरू, नहीं बिकेगी शराब- पूरी जानकारी

MCD Elections 2022: एमसीडी के 250 वार्डों के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा.

Published
चुनाव
2 min read
MCD Elections Voting: सुबह 4 बजे से मेट्रो शुरू, नहीं बिकेगी शराब- पूरी जानकारी
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दिल्ली (Delhi) में 04 नवंबर को एमसीडी का चुनाव (MCD Elections 2022) होना है.13,638 मतदान केंद्रों पर लगभग 1 लाख कर्मचारियों को तैनात करते हुए, दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने रविवार, 04 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.

एमसीडी के 250 वार्डों के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा. वोटों की गिनती सात दिसंबर को होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

1,349 उम्मीदवार मैदान में

अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में लगभग 1.46 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा, "सभी निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 गुलाबी केंद्र स्थापित किए गए हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती के इंतजाम किए गए हैं. राज्य चुनाव आयोग ने एक निष्पक्ष, सुरक्षित और सुखद मतदान अनुभव के लिए विस्तृत व्यवस्था की है.”

इस साल की शुरुआत में एमसीडी के एकीकरण के बाद यह पहला चुनाव होगा. इससे पहले, निगम को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया था - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी), उत्तरी दिल्ली नगर निगम (उत्तरी एमसीडी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी).

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (सीटीआई) ने शनिवार 03 दिसंबर को घोषणा की दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे.नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के सभी स्कूल तीन दिसंबर को बंद रहे.

भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने 250 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस 247 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने 2007 से नागरिक निकाय पर शासन किया है और पार्टी चौथा कार्यकाल चाह रही है. एमसीडी चुनाव में 709 महिलाओं सहित कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ADVERTISEMENT

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

मतदान के दिन सुरक्षा बलों की तैनाती के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के करीब 40,000 कर्मियों, करीब 20,000 होमगार्ड और सीएपीएफ तथा एसएपी की 108 कंपनियों को एमसीडी मतदान के लिए तैनात किया जाना है. एसपी हुड्डा, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर, जोन 2 ने शुक्रवार को कहा कि कुल 30,000 सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा, जो महत्वपूर्ण या संवेदनशील क्षेत्रों में आते हैं.

मेट्रो समय से पहले, शराब की दुकाने बंद 

मतदान के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे शुरू होंगी, और ट्रेनें सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. उसके बाद पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य रविवार समय सारिणी के अनुसार चलेंगी.

इसके सिवा दिल्ली के आबकारी विभाग ने घोषणा की कि चुनावों के मद्देनजर, राज्य चुनाव आयोग ने 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे से 4 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. एक बार फिर नतीजे वाले दिन (7 दिसंबर) दिल्ली में फिर से शराब की बिक्री पर रोक रहेगी.

एमसीडी चुनावों में ऐतिहासिक रूप से कम मतदान हुआ है, दिल्ली में 2007 में 43.24 प्रतिशत, 2012 में 53.39 प्रतिशत और 2017 में 53.5 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके उलट दिल्ली के संसदीय और विधानसभा चुनावों में 2014, 2015, 2019, और 2020, में काफी अधिक मतदान देखा गया था. क्रमशः 66.4 प्रतिशत, 67.13 प्रतिशत, 67.4 प्रतिशत और 62.59 प्रतिशत.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×