ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोजगार पर ‘पकौड़े’ के बाद PM मोदी ने कही ‘बस और टेम्पो’ की बात

पहले भी एक टीवी इंटरव्यू में रोजगार से जुड़े सवाल पर पीएम दे चुके हैं बेतुका जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नई बसें, ट्रक और टेम्पो से तो रोजगार मिल ही रहा है. अब यहां जल्द स्टील प्लांट भी तैयार होने वाला है.’’

पीएम मोदी के भाषण में राम मंदिर का भी जिक्र था. राम मंदिर के बहाने पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और फैसले में देरी के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले कर चुके हैं 'पकौड़े' की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक टीवी इंटरव्यू में जब रोजगार के बारे में पूछा गया था, तब पीएम मोदी ने कहा था कि जो लोग बाहर ठेले पर पकौड़े बेचकर 100-200 रुपये कमाते हैं, वो भी रोजगार है. इस जवाब को लेकर पीएम मोदी की काफी आलोचना हुई थी. ऐसे में झारखंड में पीएम मोदी की तरफ से एक बार फिर ऐसा वैसा ही जवाब आया है.

‘कांग्रेस की वजह से हुई राम मंदिर बनने में देेरी’

पीेएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस के प्रति हमलावर होते हुए अयोध्या फैसले में देरी के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया है. पीएम मोदी ने कहा,

‘‘राम जन्मभूमि का मामला भी कांग्रेस की वजह से टलता रहा. अगर वो चाहते तो कोई न कोई उपाय बहुत पहले ही निकल आता. लेेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उनको बस अपने वोटबैंक की फिक्र थी. कांग्रेस की इसी सोच ने देश को प्रभावित किया.’’

पीएम ने गिनाए 5 सूत्र

डालटनगंज रैली में पीएम ने बताया कि झारखंड के लिए सरकार ने सामाजिक न्याय के पांच सूत्रों पर काम किया है. उनके मुताबिक, इसमें पहला सूत्र- स्थिरता, दूसरा सूत्र- सुशासन, तीसरा सूत्र- समृद्धि, चौथा सूत्र- सम्मान और पांचवां सूत्र- सुरक्षा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×