पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इस दौरान पीएम के साथ एनडीए और बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. नामांकन से ठीक पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गुरुवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में एक मेगा रोड शो निकाला. जिसमें कई बड़े बीजेपी नेताओं के अलावा हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया.
मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की. ये रोड शो लंका इलाके से अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होकर दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ. यहां मोदी गंगा आरती में शामिल हुए.
वाराणसी से रवाना हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो और नमांकन के बाद अब लौट रहे हैं. उन्हें अब मध्य प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करना है. इसके बाद पीएम मोदी शाम को महाराष्ट्र में मौजूद रहेंगे.
लोग कह रहे हैं मोदी जी तो जीत गए, वोट नहीं करोगे तो चलेगा: पीएम
पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कुछ लोग ऐसा माहौल बनाने में लगे हैं कि मोदी जी तो जीत गए और वोट नहीं करोगे तो चलेगा. कृपा करके ऐसे लोगों की बातों में न आएं. मतदान आपका हक है, लोकतंत्र का उत्सव है. देश को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए.
पीएम मोदी बोले, फिर मिला काशीवासियों का आशीर्वाद
पीएम मोदी ने अपने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं काशीवासियों का आभार व्यक्त करता हूं कि 5 साल बाद फिर एक बार काशीवासियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. मां गंगा के आशीर्वाद से भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए काशीवासी संकल्पबद्ध है. कल जैसा रोड शो सिर्फ काशी में ही हो सकता है.’
पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इस दौरान उनके साथ कई एनडीए नेता मौजूद रहे. पीएम ने नामांकन दाखिल करते हुए महिला प्रस्तावक के पैर भी छुए. पीएम मोदी ने नामांकन से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव कोई लड़ाई नहीं है. ये देश का त्योहार है.