ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद : सर्वे

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी इस मामले में उनसे बहुत पीछे हैं. सीवोटर-आईएएनएस ट्रैकर के नए सर्वे में यह खुलासा हुआ है. 20 अप्रैल को किया गया सर्वे दर्शाता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद के रूप में मोदी करीब 35 पर्सेंट नंबर से राहुल से आगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब 12 हजार लोगों से की गई बातचीत

11,838 लोगों से जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार कौन है, तो जवाब में 56.43 फीसदी लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी. राहुल गांधी 22 पर्सेंट वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया शुरू होने से पहले से ही मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद रहे हैं और चुनाव में तीसरे दौर की वोटिंग तक भी उनकी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है.

मार्च के पहले हफ्ते में बीजेपी नेता की लोकप्रियता 60 फीसदी के स्तर को पार कर गई थी. लोकप्रियता के मामले में अभी भी उनका दबदबा कायम है. आंकड़ों में राहुल की स्थिति लगभग स्थिर बनी हुई है. वह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन मोदी से बहुत पीछे हैं. मतदाताओं के बीच किसी दूसरे नेता को लेकर ज्यादा रुझान देखने को नहीं मिला.

हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में मोदी 70 प्रतिशत से अधिक जवाब देने वालों की पहली पसंद थे. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता छह मार्च को चरम पर रही, जब सर्वे में शामिल 62.3 फीसदी लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने के लिए पहली पसंद बताया.

दूसरी ओर, राहुल गांधी के लिए सबसे अच्छा आंकड़ा, 26.04 फीसदी एक जनवरी को रहा. तब से यह लगातार गिरावट पर है. उनको पसंद करने की रेटिंग में तीसरे चरण तक सुधार के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×