ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के ट्वीट पर PM मोदी का जवाब, ‘G-SAT था थिएटर सेट नहीं’

पीएम मोदी ने यूपी में गठबंधन पर भी साधा निशाना

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम मोदी ने मेरठ में अपनी एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति का जिक्र किया. पीएम ने मिशन शक्ति पर राहुल गांधी के बयान का भी जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब जी-सैट मिसाइल की बात कर रहा था तो किसी को लगा कि थिएटर में लगने वाले सेट की बात हो रही है. इससे पहले राहुल गांधी ने मिशन शक्ति की घोषणा के ठीक बाद पीएम को थिएटर डे की शुभकामनाएं दी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा और थिएटर डे के मौके पर किए उनके ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'अगर कोई भी थिएटर देखने जाता है तो उसे वहां सुनाई देता है- सेट तैयार है क्या, सेट लग गया है क्या? ठीक ऐसे ही जब मैं जी-सैट मिसाइल की बात कर रहा था तो कुछ लोगों को लगा कि थिएटर के सेट की बात हो रही है. पीएम ने कहा कि मिशन शक्ति को इन लोगों ने नजरअंदाज किया.

इससे पहले राहुल गांधी ने मिशन शक्ति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'वेलडन डीआरडीओ, मुझे आपके काम पर गर्व है. मैं इसके साथ पीएम मोदी को भी वर्ल्ड थिएटर डे की बधाई देता हूं.' उन्होंने पीएम मोदी पर इशारो-इशारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने नाटकीय तरीके से इस मिशन की जानकारी देश को दी.

SP-BSP-RLD को बताया ‘शराब’

पीएम मोदी ने यूपी में एसपी-बीएसपी और आरएलडी के लिए शराब शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने तीनों पार्टियों से एक-एक शब्द लेकर एक नया शब्द ‘सराब’ बनाया. उन्होंने कहा -

  • अगर बहनजी और अखिलेश ने मुझे चिट्ठी लिखी होती कि सड़कों को बनाना है, मुझे खुशी होती
  • मेरे पास यूपी से कोई भी नेता आम लोगों की समस्या लेकर नहीं आया
  • जेल भेजने वाले नेताओं के साथ गठबंधन किया गया
  • बोर्ड बदलने से दुकाने नहीं बदलती हैं, एसपी-बीएसपी का धोखा लोग भूले नहीं हैं
  • चौधरी चरण सिंह को पीएम पद से हटाने में भी कांग्रेस की भूमिका है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×