पीएम मोदी ने मेरठ में अपनी एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति का जिक्र किया. पीएम ने मिशन शक्ति पर राहुल गांधी के बयान का भी जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब जी-सैट मिसाइल की बात कर रहा था तो किसी को लगा कि थिएटर में लगने वाले सेट की बात हो रही है. इससे पहले राहुल गांधी ने मिशन शक्ति की घोषणा के ठीक बाद पीएम को थिएटर डे की शुभकामनाएं दी थीं.
क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा और थिएटर डे के मौके पर किए उनके ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'अगर कोई भी थिएटर देखने जाता है तो उसे वहां सुनाई देता है- सेट तैयार है क्या, सेट लग गया है क्या? ठीक ऐसे ही जब मैं जी-सैट मिसाइल की बात कर रहा था तो कुछ लोगों को लगा कि थिएटर के सेट की बात हो रही है. पीएम ने कहा कि मिशन शक्ति को इन लोगों ने नजरअंदाज किया.
इससे पहले राहुल गांधी ने मिशन शक्ति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'वेलडन डीआरडीओ, मुझे आपके काम पर गर्व है. मैं इसके साथ पीएम मोदी को भी वर्ल्ड थिएटर डे की बधाई देता हूं.' उन्होंने पीएम मोदी पर इशारो-इशारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने नाटकीय तरीके से इस मिशन की जानकारी देश को दी.
SP-BSP-RLD को बताया ‘शराब’
पीएम मोदी ने यूपी में एसपी-बीएसपी और आरएलडी के लिए शराब शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने तीनों पार्टियों से एक-एक शब्द लेकर एक नया शब्द ‘सराब’ बनाया. उन्होंने कहा -
- अगर बहनजी और अखिलेश ने मुझे चिट्ठी लिखी होती कि सड़कों को बनाना है, मुझे खुशी होती
- मेरे पास यूपी से कोई भी नेता आम लोगों की समस्या लेकर नहीं आया
- जेल भेजने वाले नेताओं के साथ गठबंधन किया गया
- बोर्ड बदलने से दुकाने नहीं बदलती हैं, एसपी-बीएसपी का धोखा लोग भूले नहीं हैं
- चौधरी चरण सिंह को पीएम पद से हटाने में भी कांग्रेस की भूमिका है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)